Movie prime

इस कड़ाके की ठंड में भी गुलजार रहे बच्चे, युवा और बुजुर्ग महिलाएं...उमंग, उल्लास और उत्साह के साथ मनाया जा रहा क्रिसमस त्योहार

Saraikela: जमशेदपुर के संत जोसेफ महागिरजाघर, सेंट मैरी चर्च, लुपिटा चर्च टेल्को, मर्सी चेप्पल, कॉन्वेंट स्कूल, कार्मेल स्कूल, एक्सएलआरआई और लोयोला चर्च में प्रार्थना सभा हुई और मिसा बलिदान दिया गया. कैरोल सिंगिंग के दौरान बहुत सारे मसीही समुदाय के लोगों ने अपने पाप को स्वीकार करते हुए कन्फेशन किया...
 
Christmas 2025

Saraikela: प्रभु यीशु मसीह के आगमन की खुशी में शहर में क्रिसमस त्योहार बड़े ही उमंग उल्लास उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. रोमन कैथोलिक चर्च इस कड़ाके की ठंड में भी गुलजार है और बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के बच्चे युवा बुजुर्ग महिलाएं कलीसिया में पहुंचे हुए हैं. यहां ईसाई पुरोहितों के द्वारा प्रेम शांति सत्य अहिंसा और भाईचारे का संदेश दिया जा रहा है.

Christmas festival started with the birth of Lord Jesus | प्रभु यीशु के  जन्म के साथ शुरू हुआ क्रिसमस त्योहार: गोरखपुर के सभी चर्चों में की गई  प्रार्थना, लोगों ने केक ...

जमशेदपुर के संत जोसेफ महागिरजाघर, सेंट मैरी चर्च, लुपिटा चर्च टेल्को, मर्सी चेप्पल, कॉन्वेंट स्कूल, कार्मेल स्कूल, एक्सएलआरआई और लोयोला चर्च में प्रार्थना सभा हुई और मिसा बलिदान दिया गया. कैरोल सिंगिंग के दौरान बहुत सारे मसीही समुदाय के लोगों ने अपने पाप को स्वीकार करते हुए कन्फेशन किया. पुरोहितों के द्वारा उन पर होली वॉटर का छिड़काव करते हुए सत्य प्रेम न्याय के रास्ते पर चलने का सबक दिया गया. समाज, राज्य, देश और दुनिया में अमन शांति तरक्की के लिए प्रार्थना की जा रही है.


 

सभी कलीसिया में पवित्र बाइबल के वचन पहला, दूसरा एवं तीसरा पाठ पढ़ा गया. प्रभु यीशु मसीह के बाल रूप को बड़े ही श्रद्धा प्रेम भावना के साथ चरनी में रखा गया. लोयोला स्कूल चर्च में मुख्य याजक फादर अजीत सोरेंग ने क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि येशु मसीह का आगमन पर्व है और हमें बाह्य आनंद उल्लास, भौतिक भोग का जीवन नहीं जीना है बल्कि आध्यात्मिक रूप से प्रभु के संदेशों को आत्मसात करना है.

अंधकार में प्रभु यीशु मसीह आए और उन्होंने समस्त मानव जाति के कल्याण और मुक्ति के लिए, उसे अंधकार से छुटकारा दिलाने के लिए पाप, बुराइयों, द्वेष, घृणा, लालच, क्रोध, युद्ध से बचने के लिए खुद को क्रूस पर बलिदान चढ़ा दिया. उनके अनुसार क्रिसमस हमारे लिए तभी सार्थक है जब हम खुद की विषय वासना त्याग भक्ति भावना से आध्यात्मिक रूप से प्रभु यीशु की ओर बढ़ेंगे तभी हमारी आशाएं पूरी होगी. विशेष प्रार्थना सभा में फादर मुक्ति क्लेरेंस, फादर सीजी थॉमस, फादर विक्टर मिस्किथ, फादर कुरुविला, फादर चार्ली परेरा, फादर सिरिल तिग्गा आदि शामिल हुए. शहर में बेल्डीह बैपटिस्ट, जीईएल, सीएनआई कलीसिया में गुरुवार की सुबह विशेष प्रार्थना सभा आयोजित हुए. क्रिसमस के मौके पर सभी चर्च रंगीन रोशनी से नहाए हुए हैं और मध्य रात्रि में घंटा बजाकर प्रभु यीशु मसीह के आगमन का संदेश दिया गया.