Movie prime

CM हेमंत की जनता से अपील, शीतलहर में सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें...

Jharkhand Desk: सीएम ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है. खासकर सुबह और शाम के समय, जब ठंड का असर सबसे ज्यादा रहता है. उन्होंने कहा कि यदि बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें. उन्होंने गर्म कपड़े पहनने और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की भी सलाह दी है...
 
HEMANT SOREN

Jharkhand Desk: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में जारी कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए सभी राज्यवासियों से सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मौजूदा मौसम में अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सबसे अधिक जरूरी है.

HEMANT SOREN

Imd issues severe cold wave warning for 10 states from december 3  temperature to drop sharply - Kisan India

सीएम ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है. खासकर सुबह और शाम के समय, जब ठंड का असर सबसे ज्यादा रहता है. उन्होंने कहा कि यदि बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें. उन्होंने गर्म कपड़े पहनने और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की भी सलाह दी है. उन्होंने कहा कि ठंड का असर सबसे ज्यादा इन्हीं वर्गों पर पड़ता है, इसलिए इनके स्वास्थ्य को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतना जरूरी है. 

दिनभर बादल व बूंदाबांदी से तापमान में 2 डिग्री गिरावट, अब 2 दिन छाया रहेगा  घना कोहरा! - throughout the day temperatures by 2 degrees due to cloudy and  drizzle-mobile

सीएम हेमंत सोरेन ने अलाव और हीटर के सुरक्षित इस्तेमाल पर भी जोर दिया है. उन्होंने कहा कि अलाव जलाते समय या हीटर का उपयोग करते समय पूरी सावधानी रखें और कमरे में पर्याप्त वायु संचार बनाए रखें, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना या स्वास्थ्य समस्या से बचा जा सके. यदि किसी व्यक्ति में खांसी-जुकाम, अत्यधिक कमजोरी,  सांस लेने में परेशानी या भ्रम जैसी कोई भी समस्या दिखाई दे,  तो इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे.