Movie prime

झारखंड में ठंड से मची तबाही, शीतलहर और कोहरे ने सारे रिकॉर्ड तोड़े, रांची के मैक्लुस्कीगंज का तापमान पहुंचा - 0.5°C...

Jharkhand Weather News: रांची के मैक्लुस्कीगंज का तापमान – 0.5 डिग्री पहुंच गया है. यहां सुबह उठे लोगों को घास, फसल, घर के छत और गाड़ियों पर बर्फ जमी हुई दिखाई दी. यह बर्फ की चादर चारों तरफ फैली हुई थी. यहां के ही हाल जैसा हजारीबाग में भी देखा जा रहा है. यहां का न्यूनतम तापमान 2.9, खूंटी का 3.4 और पलामू का 3.6 डिग्री दर्ज किया गया है.
 
Cold Weather

Jharkhand Weather News: झारखंड में इस बार ठंड ने तबाही मचाकर रखी है. राहत के कोई आसार नहीं लोग धूप के लिए तरस रहे है. बिहार की भी कुछ ऐसी ही हालत है. कभी धूप के दर्शन हो भी रहे तो ये ठंडी बर्फीली हवाएं धूप को दबा दे रही है. यहां के ठंड का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि रांची के मैक्लुस्कीगंज का तापमान – 0.5 डिग्री पहुंच गया है. यहां सुबह उठे लोगों को घास, फसल, घर के छत और गाड़ियों पर बर्फ जमी हुई दिखाई दी.

यह बर्फ की चादर चारों तरफ फैली हुई थी. यहां के ही हाल जैसा हजारीबाग में भी देखा जा रहा है. यहां का न्यूनतम तापमान 2.9, खूंटी का 3.4 और पलामू का 3.6 डिग्री दर्ज किया गया है. रांची मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंडी से लोगों को सावधान रहने की चेतावनी जारी की है.

रांची के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, हिमालय में बर्फबारी के बाद आ रही सर्द हवा के साथ पश्चिमी हवा की रफ्तार बढ़ने से ठंड बढ़ी है. राज्य में न्यूनतम तापमान का पारा सामान्य औसत से 2 से लेकर 5 डिग्री तक नीचे आ गया है. वहीं, अधिकतम पारा सामान्य औसत से 3 से 6 डिग्री नीचे तक गिर गया है. इससे रात और दिन के दौरान ठंड बढ़ गई है.

झारखंड के 13 जिलों में शुक्रवार को शीत दिवस रहेगा. इन जिलों में गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा, बोकारो, रामगढ़, रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा और लातेहार शामिल हैं. इन जिलों में रात के दौरान शीतलहर चलेगी. यानी शीतलहर 24 घंटे चलेगी. यानी कि दोपहर के कड़ी धूप में भी आपको बर्फीली हवा सनसनाती हुई देखने को मिलेगी.