झारखंड में शीतलहर का कहर जारी,कोहरा, बर्फीली हवाएं...झारखंड के गुमला का तापमान पहुंचा 5.3°C
Jharkhand Desk: झारखंड में पिछले 24 घंटे से मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. यहां गुमला का न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री दर्ज किया गया है. जो कि 2-3 दिनों से कुछ ऐसा ही चल रहा है. वहीं, अन्य जिलों का तापमान भी 8 से 9 डिग्री तक दर्ज किया गया है. जबकि दक्षिणी जिला जैसे जमशेदपुर, पश्चिमी सिंहभूम यहां का तापमान 12 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. आज भी कुछ ऐसी स्थिति रहने वाली है. ऐसे में रांची मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से सावधान रहने की सलाह दी है.

झारखंड में शीतलहर का कहर जारी
हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी का अच्छा खासा असर खासतौर पर कंकणी और बर्फीली हवा के तौर पर देखा जा रहा है. यहां पर हर जिले में लगभग दोपहर में धूप में बैठना मुश्किल हो गया है. झारखंड में इतनी ठंडी हवा चल रही है कि लोग बाहर निकलने के 2 मिनट बाद ही घर में चले जाते हैं. खासतौर पर राज्य के खूंटी, गुमला और मैक्लुस्कीगंज का तापमान 2.5 डिग्री तक पहुंच गया है. इससे लोगों के दिनचर्या पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है.

आज खासतौर पर चतरा, कोडरमा, पलामू, खूंटी, सिमडेगा, रांची, लोहरदगा और लातेहार जैसे जिलों के लोगों को काफी सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि, यहां पर न्यूनतम तापमान 5-6 डिग्री देखा जा रहा है. जहां सुबह घना कोहरा और दिन में बर्फीली हवा चलेगी व शाम में फिर से शीतलहर का कहर जारी रहेगा. ऐसे में कड़ाके की ठंड से सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है.







