झारखंंड में शीतलहर का कहर, इन जिलों में अब 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल....
Jharkhand Weather Update: झारखंड में ठंड का कहर लगातार जारी है. रांची जिले में ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में कक्षाओं के संचालन को लेकर रविवार नया आदेश जारी किया. KG से 6th तक के बच्चों के लिए 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेगी वहीं 7th से 10th तक के बच्चों के लिए 10 बजे से क्लास चलाने का आदेश दिया गया है. इस संबंध में रांची DC मंजूनाथ भजंत्री ने आदेश जारी किया है. ये निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है लेकिन हमेशा की तरह शिक्षकों को आना अनिवार्य होता है हालांकि इतने ठण्ड को देखते हुए शिक्षकों के लिए भी सरकार को कुछ सोचना चाहिए.
झारखंंड के गुमला जिले में सबसे कम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, रांची से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मैकलुक्सिगंज का पारा -2 डिग्री चला गया. जी हां! यानी कि कश्मीर और शिमला से भी ज्यादा ठंड रांची के मैकलुक्सिंगज में पड़ रही है. वहीं, खूंटी, लोहरदगा और लातेहार जैसे जिलों का आलम कुछ ऐसा है कि दोपहर धूप में भी अगर आप निकलते हैं, तो तेज हवाओं का सामना करना पड़ेगा. जो कि 3 से 4 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से चल रही हैं. यहां हवाएं भी लोगों के हालात को खराब कर रखी हैं.
झारखंड के 6 जिलों में येलो अलर्ट
झारखंड में आज खासतौर पर 6 जिले के लोगों को सावधान रहने की चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में गुमला, चतरा, लोहरदगा, लातेहार , पलामू और खूंटी शामिल हैं. इन जिले के लोगों को आज सावधान रहना पड़ेगा. यहां पर शीतलहर को लेकर IMD ने येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां शीतलहर 24 घंटे चलेगी. यहां कड़ाके की सर्दी से कोई राहत मिलने वाली नहीं है. यहां का न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
कोहरे का असर विमानों के परिचालन पर पड़ा
झारखंड में कोहरे का असर विमानों के परिचालन पर भी पड़ा है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विभिन्न राज्यों के लिए उड़ान भरने वाली 11 फ्लाइट विलंब से उड़ीं. रांची-बेंगलुरु सुबह 8:55 बजे की जगह 9:21 बजे, रांची-दिल्ली सुबह 9:05 बजे की जगह 9:28 बजे, रांची-दिल्ली सुबह 10:00 बजे की जगह 10:46 बजे, रांची-मुंबई सुबह 11:10 बजे की जगह 11:34 बजे, रांची-चेन्नई दोपहर 12:50 बजे की जगह 1:22 बजे. इस तरह घने कोहरे की वजह से विमानों के आवागमन में भी देरी हो रही है.







