Movie prime

कोयलांचल में अपराध पर लगाम: डीआईजी सुरेंद्र कुमार ने दिया गैंगस्टरों पर सख्त कार्रवाई का आदेश

धनबाद में इस वर्ष की अंतिम समीक्षा बैठक के दौरान कोयला प्रक्षेत्र के डीआईजी सुरेंद्र कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ कोयला क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर चर्चा की। बैठक में उन्होंने एसएसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को गैंगस्टर प्रिंस खान और उसके गुर्गों पर शिकंजा कसने के स्पष्ट निर्देश दिए।

अपराधियों पर कड़ी निगरानी का आदेश
बैठक में डीआईजी ने कहा कि कोयलांचल में प्रिंस खान की गतिविधियों से व्यापारी, डॉक्टर और आम लोग भयभीत हैं। पुलिस को ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पूरी छूट दी गई है। उन्होंने हाल ही में गोलीबारी की घटनाओं से जुड़े थाना क्षेत्रों के प्रभारी और जांच अधिकारियों को निर्देश दिया कि आरोपियों को जल्द से जल्द जेल भेजा जाए और उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए।

डीआईजी ने यह भी बताया कि राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग से प्रिंस खान के प्रत्यार्पण की प्रक्रिया तेज की जा रही है। उन्होंने कहा कि नया साल गैंगस्टर के लिए मुश्किलों भरा होगा। पुलिस उसके नेटवर्क को तोड़ने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।

अन्य गैंगस्टरों पर भी होगी सख्त कार्रवाई
समीक्षा बैठक में डीआईजी ने अमन सिंह गैंग, आशीष रंजन उर्फ छोटू गैंग और अन्य संगठित अपराधियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहते हुए गैंगस्टरों की संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने और सर्विलांस सिस्टम का अधिकतम उपयोग करने को कहा गया।