Movie prime

गंभीर बीमारियां भगाने के नाम पर कराया जा रहा मतांतरण, सरना समिति ने राज्यपाल से मुलाकात कर धर्मांतरण रोकने की मांग की

Jharkhand Desk: यीशु के नाम पर प्रार्थना करने से गंभीर बीमारियां जैसे अंधापन, लंगड़ापन और एड्स ठीक हो सकते हैं. समिति का कहना है कि इसी बहाने लोगों को गुप्त रूप से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है...
 
Demand to stop illegal conversion

Jharkhand Desk: झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधियों ने राज्य में बढ़ रही अवैध धर्मांतरण गतिविधियों को लेकर चिंता जताई और एक ज्ञापन सौंपा. समिति ने आरोप लगाया कि रांची जिले के नामकुम प्रखंड के चान्द गांव में एक साल से बिना किसी अनुमति के ‘झारखंड महाअभिषेक चर्च’ टेंट लगाकर प्रार्थना सभाएं कर रहा है.

राज्यपाल से सरना समिति ने की मुलाकात, धर्मांतरण रोकने की मांग | Johar LIVE

इन सभाओं में यह दावा किया जाता है कि यीशु के नाम पर प्रार्थना करने से गंभीर बीमारियां जैसे अंधापन, लंगड़ापन और एड्स ठीक हो सकते हैं. समिति का कहना है कि इसी बहाने लोगों को गुप्त रूप से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है.

प्रतिनिधियों ने बताया कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम और भी कई जगहों पर हो रहे हैं. उन्होंने राज्यपाल से मांग की कि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. राज्यपाल ने समिति की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया.