Movie prime

डीसी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर कर किया जा रहा साइबर ठगी, साहिबगंज प्रशासन ने किया लोगों को अलर्ट...

Sahibganj: प्रशासन को सूचना मिली है कि कुछ शरारती तत्व उपायुक्त के नाम और फोटो का दुरुपयोग कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से मैसेंजर के माध्यम से संपर्क कर रहे है,इस दौरान लोगों से विभिन्न बहानों से निजी जानकारी,आर्थिक सहायता अथवा अन्य प्रकार के लाभ दिलाने का झांसा दिया जा रहा है...
 
SAHIBGANJ DC

Sahibganj: साहिबगंज जिले के उपायुक्त हेमन्त सत्ती के नाम से असामाजिक तत्वों द्वारा फर्जी फेसबुक अकाउंट/आईडी बनाकर लोगों से संपर्क किए जाने और धोखाधड़ी (फ्रॉड) की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है.इस संबंध में जिला प्रशासन ने आम जनता को सतर्क रहने की अपील की है.

हाईकोर्ट के आदेश के बाद एक्शन में साहिबगंज डीसी, हेमंत सती ने कहा-  रिकॉर्ड्स आफ राइट्स के आधार पर होगी घुसपैठियों की पहचान | THENEWSPOST.in

मैसेज करके दिया जा रहा है कई तरह का प्रलोभन

प्रशासन को सूचना मिली है कि कुछ शरारती तत्व उपायुक्त के नाम और फोटो का दुरुपयोग कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से मैसेंजर के माध्यम से संपर्क कर रहे है,इस दौरान लोगों से विभिन्न बहानों से निजी जानकारी,आर्थिक सहायता अथवा अन्य प्रकार के लाभ दिलाने का झांसा दिया जा रहा है.

सावधान! डीसी का फ़र्ज़ी फेसबुक आईडी बनाकर हो रही है साइबर ठगी, साहिबगंज प्रशासन ने किया अलर्ट

जिला प्रशासन ने लोगों को किया अलर्ट

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उपायुक्त हेमन्त सती का इस प्रकार के किसी भी फेसबुक अकाउंट या व्यक्तिगत संदेश से कोई संबंध नहीं है.उपायुक्त के नाम से यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर संपर्क करता है,तो वह पूरी तरह फर्जी है.प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस तरह के किसी भी संदेश,कॉल या फ्रेंड रिक्वेस्ट पर विश्वास न करें और ना ही किसी प्रकार की व्यक्तिगत या बैंक संबंधी जानकारी साझा करें.

अगर आपको भी आये मैसेज तो जरूर करें रिपोर्ट

ऐसे फर्जी अकाउंट को तुरंत रिपोर्ट करने के साथ-साथ नजदीकी थाना अथवा साइबर सेल को सूचित करें. जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि फर्जी अकाउंट बनाकर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ साइबर अपराध अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस एवं साइबर सेल द्वारा मामले की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.