Movie prime

चक्रवार्ती तूफान मोंथा के कारण झारखंड में बारिश से गिरा तापमान....80KM की रफ्तार से चल रही हैं हवाएं

Jharkhand Desk: चक्रवर्ती तूफान मोंथा का जिले में व्यापक असर दिखाई दिया। पिछले 24 घंटों में 8.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है. लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी भारी बारिश की वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. अचानक हुई बारिश की वजह से सड़क और खेत जलमग्न हो गए.
 
Cyclone Montha

Jharkhand Desk: चक्रवर्ती तूफान मोंथा का जिले में व्यापक असर दिखाई दिया। पिछले 24 घंटों में 8.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है. लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी भारी बारिश की वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. अचानक हुई बारिश की वजह से सड़क और खेत जलमग्न हो गए. मंगलवार की शाम से शुरू हुआ मोंथा तूफान का कहर बुधवार की शाम भी जारी है. हर जगह जलजमाव की वजह से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. वहीं बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. दामोदर और भैरवी नदी के अलावा नलकारी नदियों में भी उफान आ गया है.

Hero Image

चक्रवार्ती तूफान मोंथा के कारण रांची सहित झारखंड के विभिन्न जिलों में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. इससे ठंड बढ़ गई है. मोंथा के प्रभाव के कारण शुक्रवार तक राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश होने की आशंका है. यह जानकारी मौसम विभाग ने गुरुवार को दी. रांची समेत अन्य जिलों में तूफान मोंथा का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. यहां आंधी-तूफान के साथ ही झमाझम बारिश हो रही है. 80KM की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. रांची में मूसलाधार बारिश और हवाओं से कंप-कंपी आ गई है. ऐसे में रांची मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों मोंथा तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है.

मोंथा तूफान का दिखा असर, हुई 8.2 मिमी बारिश

झारखंड में आज यहां होगी बारिश
रांची के मौसम वैज्ञानिकों ने झारखंड के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा कि सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी और गुमला के कुछ हिस्सों में गुरुवार को भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि चतरा, गढ़वा, लातेहार और पलामू के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. 

चक्रवार्ती तूफान मोंथा के कारण झारखंड में बारिश से गिरा तापमान, बढ़ी ठंड

प्रमुख शहरों का तापमान और AQI आंकड़ा आज गुरुवार का है 

STATISTICS

31 अक्टूबर को यहां होगी बारिश
रांची मौसम केंद्र के अनुसार, गिरिडीह, कोडरमा, लोहरदगा, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज के कुछ हिस्सों में आज भी भारी बारिश की आशंका है. ऐसे में लोगों को लापरवाही नहीं करनी है. आज भी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

70-80KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
रांची मौसम केंद्र के मुताबिक खासतौर पर चेतावनी जिन जिलों में जारी की गई है. वहां पर लोगों को काफी सतर्क रहना पड़ेगा. उन जिलों में हवाएं 80 किमी प्रति घंटे के हिसाब से चल सकती हैं ऐसे में पेड़ की टहनी गिरना या पूरा पेड़ गिरना, बिजली का खंबे तक गिर जाना, यह सारी घटना देखने को मिल सकती है. ऐसे में लोगों को सावधान रहना होगा.