Movie prime

नववर्ष के दूसरे दिन भी बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में नववर्ष के दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। हजारों भक्तों ने भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाकर सुख-समृद्धि की कामना की। जो श्रद्धालु अत्यधिक भीड़ के कारण 1 जनवरी को दर्शन नहीं कर सके थे, उन्होंने 2 जनवरी को भगवान का दर्शन-पूजन किया।

देवघर जिला प्रशासन के अनुसार, नववर्ष के पहले दिन यानी 1 जनवरी को लगभग सवा दो लाख भक्तों ने बाबा बैद्यनाथ के दर्शन किए। रात 9 बजे तक पूजा करने से वंचित रहे श्रद्धालु अगले दिन मंदिर पहुंचे। प्रशासन ने अनुमान लगाया कि 2 जनवरी को करीब 50 हजार से अधिक भक्त बाबा पर जलाभिषेक करेंगे।

लंबी कतारें और सुरक्षा व्यवस्था
2 जनवरी को मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। बाबा मंदिर के वरिष्ठ पुजारी झलक बाबा ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर के मुख्य द्वार से एक किलोमीटर तक बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है। वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने शीघ्र दर्शनम कूपन का रेट घटाकर 600 रुपये से 300 रुपये कर दिया। यह व्यवस्था 3 जनवरी तक लागू रहेगी। इसके अलावा, शहर में यातायात प्रबंधन के लिए बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई थी।

पिकनिक स्पॉट के बजाय मंदिर की ओर रुख
नववर्ष पर कई लोग पिकनिक स्पॉट जाने के बजाय बाबा बैद्यनाथ के दर्शन को प्राथमिकता देते हैं। भक्तों का मानना है कि साल के पहले दिन भोलेनाथ की पूजा से पूरे साल खुशहाली बनी रहती है। मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं। देर रात तक मंदिर में भक्तों की भीड़ बनी रहने की संभावना है।