Movie prime

क्या झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया या सरकार की पुष्टि का इंतजार...

Jharkhand Desk: मंगलवार शाम से ही पुलिस मुख्यालय और प्रशासनिक गलियारों में इस्तीफे की चर्चा तेज हो गई थी. बताया जाता है कि रात करीब 7:30 बजे डीजीपी कार्यालय में अचानक गतिविधियां बढ़ गई. कुछ देर बाद खुद अनुराग गुप्ता भी वहां पहुंचे. इसके बाद वे कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास गए, जहां वे कुछ समय रुके और फिर घर लौट आए.
 
DGP ANURAG GUPTA

Jharkhand Desk: 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी और झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन सूत्र इस खबर को सही बता रहे हैं. अनुराग गुप्ता को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद झारखंड का डीजीपी नियुक्त किया गया था, जिसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. देर रात तक सरकार की ओर से उनके इस्तीफे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई थी. वहीं सूत्रों के मुताबिक उनके उत्तराधिकारी के रूप में IPS प्रशांत सिंह और एमएस भाटिया के नाम पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.

मंगलवार शाम से ही पुलिस मुख्यालय और प्रशासनिक गलियारों में इस्तीफे की चर्चा तेज हो गई थी. बताया जाता है कि रात करीब 7:30 बजे डीजीपी कार्यालय में अचानक गतिविधियां बढ़ गई. कुछ देर बाद खुद अनुराग गुप्ता भी वहां पहुंचे. इसके बाद वे कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास गए, जहां वे कुछ समय रुके और फिर घर लौट आए. इसी के बाद उनके इस्तीफे की खबर फैल गई.सरकारी स्तर पर न तो कोई प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है और न ही डीजीपी ने सार्वजनिक रूप से अपने इस्तीफे की पुष्टि की है. हालांकि सूत्रों के अनुसार अनुराग गुप्ता पिछले कुछ समय से आंतरिक दबाव और विभागीय मतभेदों से परेशान थे, जिसके चलते उन्होंने इस्तीफा देने का निर्णय लिया.

अनुराग गुप्ता को फरवरी 2025 में झारखंड का नियमित डीजीपी नियुक्त किया गया था. उनके कार्यकाल की अवधि फरवरी 2027 तक तय थी. शुरुआत में उन्हें ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) और CID का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था. लेकिन सितंबर में सरकार ने ACB का प्रभार उनसे वापस ले लिया, जिसके बाद से ही उनके पद से हटाए जाने की चर्चा शुरू हो गई थी.

लंबा पुलिस करियर और राजनीतिक उतार-चढ़ाव:

वर्ष 2022 में अनुराग गुप्ता को डीजी रैंक में प्रोन्नति मिली थी. इसके बाद वे डीजी ट्रेनिंग के रूप में कार्यरत रहे. 26 जुलाई 2024 को उन्हें झारखंड का प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया गया था, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उन्हें हटा दिया गया फिर हेमंत सोरेन सरकार की वापसी के बाद 28 नवंबर 2024 को उन्हें पुनः डीजीपी बनाया गया और 3 फरवरी 2025 को नियमित रूप से इस पद पर नियुक्त किया गया.

नेतृत्व परिवर्तन तय:

सूत्रों के अनुसार अनुराग गुप्ता के इस्तीफे के बाद अब झारखंड पुलिस नेतृत्व में बड़ा बदलाव लगभग तय है. सरकार आने वाले दिनों में नए डीजीपी की औपचारिक घोषणा कर सकती है.