DPL Season 2 का 18 जनवरी से होगा आगाज, युवाओं की प्रतिभा को मंच देने का मौका...
Hazaribagh Desk: हजारीबाग जैसे छोटे शहर में आईपीएल की तर्ज पर इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. ऐसा टूर्नामेंट खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करता है. यहां खिलाड़ी अपना बेहतर परफॉर्मेंस दिखाकर अच्छी जगह बनाते हैं...
Updated: Jan 5, 2026, 16:45 IST
Hazaribagh: क्रिकेट खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफॉर्म देने के लिए डॉल्फिनोज प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 9 फ्रेंचाइजी भाग ले रहे हैं. खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन के माध्यम से किया जाएगा. जिस खिलाड़ी को सबसे अधिक पॉइंट्स मिलेंगे, उसे उपहार दिया जाएगा. महत्वपूर्ण बात यह है कि क्रिकेट के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा रहा है. मैंच में जितनी भी डॉट बॉल्स फेंकी जाएंगी, उतने पौधे हजारीबाग के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए जाएंगे और उसे संरक्षित किया जाएगा.
युवाओं की प्रतिभा को मंच देने का मौका
शहर में खेल और पर्यावरण संरक्षण को एक साथ जोड़ते हुए डॉल्फिनोज प्रीमियर लीग का आयोजन आगामी 18 जनवरी से किया जा रहा है, जो एक माह तक चलेगा. आयोजकों ने बताया डॉल्फिनोज प्रीमियर लीग सीजन 2 केवल एक क्रिकेट प्रतियोगिता नहीं है बल्कि यह युवाओं की प्रतिभा को मंच देने के साथ-साथ हजारीबाग को स्वच्छ, सुंदर एवं हरा भरा बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल है. अब तक 9 टीमों का पंजीकरण हो चुका है. टूर्नामेंट में 200 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों का ऑक्शन, 11 जनवरी की शाम 4 बजे डॉल्फिनोज रिसॉर्ट में आयोजित की जाएगी, जिसके बाद हर टीम में 15 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.
इसके साथ ही प्रीमियर लीग के दौरान जितनी भी डॉट बॉल फेंकी जाएंगी, उतने ही पौधे हजारीबाग में लगाए जाएंगे. इससे खेल के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी मजबूती मिलेगी. आयोजकों का मानना है कि यह पहल आने वाली पीढ़ी के लिए एक सकारात्मक और प्रेरणादायक संदेश देगी. वहीं मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट प्लेयर समेत कई पुरस्कार खिलाड़ियों को इस दौरान दिए जाएंगे.
IPL की तर्ज पर टूर्नामेंट का आयोजन
हजारीबाग जैसे छोटे शहर में आईपीएल की तर्ज पर इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. ऐसा टूर्नामेंट खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करता है. यहां खिलाड़ी अपना बेहतर परफॉर्मेंस दिखाकर अच्छी जगह बनाते हैं.







