Movie prime

4037 करोड़ के बैंक घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 503 करोड़ की संपत्ति अटैच

4037 करोड़ के बैंक घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 503 करोड़ की संपत्ति अटैच

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने 4037 करोड़ के बैंक घोटाले में आज अहम कदम उठाया। ईडी ने झारखंड के जमशेदपुर सहित पांच राज्यों में 503.16 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच किया है। झारखंड के अलावा महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार और आंध्रप्रदेश में विभिन्न स्थानों पर स्थित चल-अचल संपत्तियों को अटैच किया गया।

इससे पहले, 18 जुलाई को ईडी ने जमशेदपुर के अलावा दिल्ली, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ और बहादुरगढ़ में 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी। सीबीआई ने इस घोटाले का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली की कंपनी एलायड स्ट्रिप्स, उसके तीन डायरेक्टर्स, जमशेदपुर की हाईकोर्ट इंजीनियर्स लिमिटेड सहित नौ कंपनियों पर एफआईआर दर्ज की थी, जिसके बाद ईडी मामले की जांच कर रही है।

शेल कंपनियों के जरिए जुटाई गई थी संपत्ति
ईडी के अनुसार, अटैच की गई संपत्तियों में बैंक बैलेंस, म्यूचुअल फंड, शेयर, विभिन्न जमीनें और भवन शामिल हैं। ये संपत्तियां कॉरपोरेट पावर लिमिटेड, मनोज कुमार जायसवाल और उनके परिवार के सदस्यों सहित कई शेल कंपनियों के नाम पर अर्जित की गई थीं।