Movie prime

राजधानी रांची में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कांके रोड के कई ठिकानों पर छापेमारी

 

रांची के जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने जमीन घोटालों से जुड़े मामले में रांची के कांके रोड स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है। गौरतलब है कि शेखर कुशवाहा को रांची में हुए जमीन घोटालों में गिरफ्तार किया गया है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान मिली जानकारियों के आधार पर ही यह ताजा छापेमारी की गई है।

ईडी ने अदालत में बताया कि शेखर कुशवाहा आदिवासी जमीन को जनरल बनाकर बेचने के गोरखधंधे में शामिल हैं। इस जानकारी के आधार पर ही कुशवाहा के ठिकाने पर छापेमारी की गई है।