कोहरे में अब आएगी कमी, IMD ने 13 जिलों में जारी किया अलर्ट...
Jharkhand Weather Update: मौसम विभाग ने राज्य के गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, लोहदरगा, रांची, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है...
Jan 15, 2026, 10:22 IST
Jharkhand Weather Update: झारखंड में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाएं लोगों को इस कदर परेशान कर रही है कि वे घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. सुबह से शाम तक ठंड से बचने के लिए लोग हीटर या फिर अलाव का सहारा ले रहे हैं. शाम होते ही सभी अपने घरों में दुबक जा रहे हैं, जिससे भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी सन्नाटा दिख रहा है. वही, IMD ने राज्य के 13 जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
रांची में शाम के 3-4 बजे भीड़ वाले जगह पर भी सड़कें एकदम खाली हैं. क्योंकि, 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा ऐसी चल रही है कि लोग बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. वहीं, रांची मौसम विभाग ने पहले से ही कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया है.
आज झारखंड के 13 जिलों में शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, हजारीबाग, गुमला, सिमडेगा, रांची, गढ़वा, पलामू, चतरा, रामगढ़, लातेहार, लोहरदगा, बोकारो, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम आदि जिलों में कोहरा छाए रहने का अलर्ट है. रांची मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. कोहरे में कमी आएगी और शीतलहर भी थोड़ी कमजोर पड़ेगी.
वहीं, आज के मौसम की बात करें, तो आज झारखंड के 24 जिलों का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के नीचे देखने को मिलेगा. गुमला का 2 डिग्री के करीब है. वहीं, खूंटी 3 डिग्री, गढ़वा और पलामू में 4 डिग्री. इसके अलावा अन्य जिलों में 6 और 7 डिग्री रहने की संभावना है. साथ में हवा भी 5 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है. ऐसे में ठंड के साथ-साथ सनसनाती हवा भी लोगों को परेशान करेगी.







