Movie prime

सरायकेला में चंपाई सोरेन के खिलाफ गणेश महली को टिकट, झामुमो ने खूंटी से भी बदला उम्मीदवार, जानें

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक और सूची जारी करते हुए सरायकेला से चंपाई सोरेन के खिलाफ गणेश महली को उम्मीदवार घोषित किया है। गौरतलब है कि गणेश महली ने हाल ही में झामुमो की सदस्यता ग्रहण की है। जेएमएम के इस फैसले को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा गरम है।

इसी के साथ, खूंटी सीट पर भी जेएमएम ने प्रत्याशी में बदलाव करते हुए रामसूर्य मुंडा को टिकट दे दिया है। पहले जारी सूची में स्नेहलता कन्डूलना को इस सीट से उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन महज 24 घंटे के भीतर यह बदलाव हुआ। रामसूर्य मुंडा झारखंड पार्टी के नेता हैं और पिछले चुनाव में उन्हें करीब दो हजार वोट मिले थे। अब ऐसे में सवाल उठता है कि जेएमएम ने किन कारणों से यह बदलाव किया। खूंटी सीट पर अचानक उम्मीदवार बदलने की रणनीति को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं।