Ghatshila By-Election 2025 : जयराम महतो ने JLKM से रामदास मुर्मू को बनाया उम्मीदवार
Jharkhand Desk: झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बाबूलाल सोरेन के नाम पर मुहर लगाई है. घाटशिला उपचुनाव में बीजेपी और झामुमो ने नामांकन दाखिल कर चुनावी जंग तेज कर दी है.
Oct 18, 2025, 13:10 IST
Jharkhand Desk: झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बाबूलाल सोरेन के नाम पर मुहर लगाई है. घाटशिला उपचुनाव में बीजेपी और झामुमो ने नामांकन दाखिल कर चुनावी जंग तेज कर दी है.

घाटशिला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में JLKM ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया हैं. पार्टी सुप्रीमो और डुमरी विधायक जयराम महतो ने रामदास मुर्मू को उम्मीदवार बनाया हैं. रामदास 21 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस अवसर पर जयराम महतो भी उपस्थित रहेंगे. इससे पहले JMM ने अपने उम्मीदवार के रूप में सोमेश सोरेन को मैदान में उतारा. वहीं, भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन ने पर्चा दाखिल किया हैं.







