घर से स्कूल जा रही छात्रा के साथ जबरन मारपीट कर अपहरण करने की कोशिश, शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बचाया
Jharkhand Desk: साहिबगंज जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां राजमहल प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामनगर की एक नाबालिग छात्रा को स्कूल जाने के छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वाहन को रोकने की कोशिश की.
इस पर आरोपितों ने ग्रामीणों के साथ भी मारपीट करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता और बढ़ती भीड़ को देखकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों ने कुछ आरोपियों की पहचान कर ली है.
घटना की जानकारी मिलने पर विद्यालय के शिक्षक और ग्रामीण राजमहल थाना पहुंचे और पूरी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.
फिलहाल पुलिस नाबालिग छात्रा से पूछताछ कर रही है और फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसके आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है.







