Movie prime

गोवा क्लब हादसा: झारखंड के 3 युवकों की मौत, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सीएम हेमंत ने घटना पर जताया दुख

Ranchi: उन्होंने कहा कि, "मैं रात 1:30-2 बजे मौके पर पहुंचा. सभी अधिकारी भी वहां मौजूद थे. आधे घंटे के अंदर आग बुझा दी गई, कुछ लोग क्लब से निकलने में कामयाब रहे, जबकि बाकी नहीं बच पाए."
 
JHARKHAND NEWS

Ranchi: गोवा के एक क्लब में बीती रात भीषण आग लग गई. जिसमें करीब 25 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में से तीन झारखंड के थे. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई लोगों ने इस घटना पर दुख जताया है। गोवा के मुख्यमंत्री ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है, लेकिन लोगों का आरोप है कि फायर सेफ्टी नियमों का उल्लंघन किया गया था. जिसके कारण इतनी बड़ी दुर्घटना हुई.

इस घटना के बारे में, मरने वालों में से एक के रिश्तेदार नारायण माथुर ने बताया कि उनके दो भतीजों की भी इस हादसे में मौत हो गई. वे दोनों भाई थे और झारखंड के रहने वाले थे. उन्होंने कहा, "वे मेरे भतीजे थे, मेरे बड़े भाई के बेटे. इसीलिए मैं उनके लिए यहां आया हूं. दोनों की मौत हो गई. वे रेस्टोरेंट के किचन में काम करते थे. मुझे आज सुबह इसके बारे में पता चला. हादसे में एक पड़ोसी की भी मौत हो गई. हम सब झारखंड के हैं." उन्होंने आगे बताया कि कुछ महीने पहले ही वे सभी काम करने गोवा आए थे. 

Goa nightclub fire

गौरतलब है कि रविवार को अरपोरा में एक रेस्टोरेंट-कम-क्लब में लगी भीषण आग में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई. आग लगने की सूचना आधी रात के आसपास मिली, जिसके बाद इमरजेंसी टीमें मौके पर पहुंचीं. घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया, जबकि अधिकारी पूरी रात स्थिति को काबू में करने में जुटे रहे.

गोवा के मुख्यमंत्री ने इस हादसे को एक दुखद दिन बताया. उन्होंने कहा कि गोवा के टूरिज्म के इतिहास में यह पहली बार है कि ऐसी बड़ी आग की घटना हुई है. 25 लोगों की मौत हो गई है.

उन्होंने कहा कि, "मैं रात 1:30-2 बजे मौके पर पहुंचा. सभी अधिकारी भी वहां मौजूद थे. आधे घंटे के अंदर आग बुझा दी गई, कुछ लोग क्लब से निकलने में कामयाब रहे, जबकि बाकी नहीं बच पाए."

उन्होंने आगे कहा कि क्लब मालिकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं. मैनेजर और अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे जेल भेजा जाएगा. गोवा सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाएगी कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो."


इस बीच, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने इस हादसे को बहुत दुखद बताया और मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए मरांग बुरु से प्रार्थना की.