Movie prime

सरकारी एम्प्लॉय के लिए गुड न्यूज, हेमंत सरकार ने क्रिसमस को देखते हुए 23 दिसंबर से राज्य कर्मियों के वेतन का भुगतान

Jharkhand Desk: इसके बाद झारखंड सरकार के वित्त विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार झारखंड सरकार, राज्यपाल सचिवालय, झारखंड उच्च न्यायालय तथा विधानसभा सचिवालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मिर्यों को माह दिसंबर के मासिक वेतन का भुगतान 23.12.2025 से किया जाएगा...
 
JHARKHAND NEWS

Jharkhand Desk: हेमंत सरकार ने क्रिसमस को लेकर दिसंबर महीने के वेतन का भुगतान 23 दिसंबर से करने का निर्णय लिया है. झारखंड हाईकोर्ट के महानिबंधक ने पत्रांक 3170/15.12.2025 के माध्यम से राज्य सरकार को अनुरोध किया गया था.

सरकारी कर्मियों के लिए गुड न्यूज, क्रिसमस से पहले मिलेगा वेतन!

इसके बाद झारखंड सरकार के वित्त विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार झारखंड सरकार, राज्यपाल सचिवालय, झारखंड उच्च न्यायालय तथा विधानसभा सचिवालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मिर्यों को माह दिसंबर के मासिक वेतन का भुगतान 23.12.2025 से किया जाएगा. इस संबंध में सरकार के उप सचिव ज्योति कुमारी झा ने राज्य के सभी कोषागार को पत्र जारी करते हुए 23 दिसंबर से मासिक वेतन का भुगतान सुनिश्चित करने को निर्देश दिया है.

Government employees in Jharkhand will receive salary before Christmas

त्योहार को लेकर समय पूर्व वेतन देने की परंपरा रही है चाहे वो दुर्गा पूजा हो या दीपावली-छठ या ईद या होली या क्रिसमस राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को यह सुविधा प्रदान करती रही है. इससे पहले दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ के मौके पर भी हेमंत सरकार ने कुछ ऐसे ही फैसले लिए थे. राज्य सरकार के इस निर्णय का झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ ने स्वागत किया है.

राज्य कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने इसका स्वागत करते हुए कहा है कि त्योहार के मौके पर वेतन आ जाने से जहां इस मौके पर होनेवाले खर्च को करने में सहुलियत होती है. वहीं घरेलू बाजार भी इससे मजबूत होता है. उन्होंने कहा कि क्रिसमस एक खास पर्व है और इसके साथ ही नया साल का जश्न शुरू होता है. ऐसे में समय से पूर्व वेतन मिल जाने से दुगुनी खुशी कर्मचारियों के साथ साथ उनके परिवार के सदस्यों को मिलेगा.