Movie prime

बांग्लादेशियों को जमशेदपुर से बाहर करे प्रशासन : हिंदू सेना

Jamshedpur: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बुधवार को हिंदू सेना के बैनर तले उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन उपायुक्त को सौंप कर इन घटनाओं पर तुरंत संज्ञान लेने की मांग की...
 
hindu-sena-protests-against-bangladesh-in-jamshedpur-submits-memorandum-to-president

Jamshedpur: जमशेदपुर में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार से इस मामले में कड़ा रुख अपनाने की मांग की. 

हिंदू सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों पर लगातार हमले, हिंसा और उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है. उनका आरोप है कि वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो पा रही है. प्रदर्शन के बाद हिंदू सेना के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार से इस मुद्दे पर ठोस बातचीत करे और वहां रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए.

हिंदू सेना के नेताओं ने कहा कि यदि इस विषय पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन आगे भी आंदोलन तेज करेगा. प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल की तैनाती रही और स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही.