Movie prime

धनबाद के चर्चित कोयला व्यापारी के घर जीएसटी का छापा, दस्तावेजों की जांच कर रही टीम

Jharkhand Desk: धनबाद के चर्चित कोयला व्यापारी कैलाश अग्रवाल के घर जीएसटी का छापा पड़ा है. सदर थाना क्षेत्र के धैया स्थित जगदंबा आवास पर सुबह करीब 8 बजे पहुंची जीएसटी की टीम तब से लगातार छापेमारी कर रही है. 
 
JHARKHAND NEWS

Jharkhand Desk: धनबाद के चर्चित कोयला व्यापारी कैलाश अग्रवाल के घर जीएसटी का छापा पड़ा है. सदर थाना क्षेत्र के धैया स्थित जगदंबा आवास पर सुबह करीब 8 बजे पहुंची जीएसटी की टीम तब से लगातार छापेमारी कर रही है. बता दें कि कोयला व्यवसायी कैलाश अग्रवाल का धनबाद के बरवाअड्डा और गोविंदपुर में हार्डकॉक भट्टा है. सूत्रों की मानें तो यह छापेमारी जीएसटी चोरी से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कई कागजातों भी जीएसटी टीम द्वारा जब्त किए गए हैं.

GST चोरी से जुड़े बड़े नेटवर्क की जांच

जानकारी के अनुसार कैलाश अग्रवाल के बरवाअड्डा और गोविंदपुर स्थित हार्डकोक भट्ठों में भी टीम की नजर है. छापेमारी के दौरान किसी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. विभागीय अधिकारियों ने मामले में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. स्थानीय के अनुसार यह कार्रवाई जीएसटी चोरी से जुड़े संभावित बड़े नेटवर्क की जांच का हिस्सा है. जीएसटी टीम द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों का विश्लेषण किया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.vg v