Movie prime

हजारीबाग : एसडीओ अशोक कुमार पर पत्नी को जलाने का आरोप, परिजनों ने न्याय की लगाई गुहार

हजारीबाग के सदर एसडीओ अशोक कुमार के खिलाफ पत्नी अनिता कुमारी को जलाने के मामले में लोहसिंघना थाने में मामला दर्ज किया गया है। शुक्रवार रात इलाज के दौरान अनिता की मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद जब परिजन अनिता का शव लेकर हजारीबाग पहुंचे, तो उन्होंने थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए न्याय की मांग की। इस मामले पर एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है और कानून सबके लिए समान है। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चार लोगों पर एफआईआर दर्ज
अनिता के भाई राजू कुमार गुप्ता की शिकायत पर एसडीओ अशोक कुमार, उनके पिता दुर्योधन साव, छोटे भाई शिवनंदन कुमार और छोटे भाई की पत्नी रिंकू देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में कहा गया है कि अनिता को जलाने की साजिश रची गई थी।

राजू कुमार के मुताबिक, अनिता ने कई बार बताया था कि उसके पति का एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध है। इसे लेकर दंपति में विवाद होता रहता था। इस मामले में दोनों परिवारों के बीच बातचीत भी हुई थी, लेकिन एसडीओ ने चेतावनी दी थी कि आगे शिकायत करने का मौका नहीं मिलेगा।

तारपीन का तेल डालकर जलाने का आरोप
राजू का आरोप है कि 26 दिसंबर की सुबह अनिता पर तारपीन का तेल डालकर उसे आग के हवाले किया गया। घटना में अनिता 65% तक जल गई थी। उन्होंने बताया कि अनिता जलते हुए चिल्ला रही थी, लेकिन आरोपी उसे बचाने की बजाय उसे जला रहे थे। परिजनों ने आरोप लगाया है कि एसडीओ ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मामले को दबाने की कोशिश की है। उन्होंने जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है।