Movie prime

हृदय विदारक घटना: केवल 4 साल के मासूम की सड़क दुर्घटना में मौत, आखिरकार झारखंड में इतने सड़क हादसे क्यों हो रहे, कौन देगा जवाब

Jharkhand Desk: शुक्रवार सुबह जिले में एक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर दिया. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दुलहर गांव में चार वर्षीय मासूम की जान एक निजी स्कूल वैन की टक्कर से चली गई. मृतक बच्चे की पहचान रविंद्र राम के पुत्र मायानंद के रूप में हुई है.
 
CRIME NEWS

Jharkhand Desk: शुक्रवार सुबह जिले में एक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर दिया. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दुलहर गांव में चार वर्षीय मासूम की जान एक निजी स्कूल वैन की टक्कर से चली गई. मृतक बच्चे की पहचान रविंद्र राम के पुत्र मायानंद के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार, मायानंद रोज की तरह आंगनबाड़ी केंद्र जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही एक निजी स्कूल वैन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने तुरंत उसे हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मासूम की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले मेदिनीनगर में भी एक निजी स्कूल बस की चपेट में आने से एलकेजी के छात्र विनीत यादव की मौत हो गई थी. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने निजी स्कूल वाहनों की मनमानी, लापरवाही और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.