मोंथा तूफान की वजह से रांची-जमशेदपुर में भारी बारिश और तेज़ हवा, मौसम विभाग ने 1 नवंबर तक अलर्ट रहने की दी चेतावनी
Jharkhand Desk: मोंथा तूफान के कारण अचानक मौसम में बदलाव हो गया है. ऐसे देखा जाये तो मौसम काफी सुहाना और ठंडा हो चूका है लेकिन इस लगातार बारिश की वजह से दिनचर्या पर भी काफी प्रभाव पर रहा है. इधर, झारखंड की राजधानी रांची समेत जमशेदपुर, खूंटी, लोहरदगा में गुरुवार को जमकर बारिश हुई. यहां ऐसी बारिश हुई की मानो एक बार फिर से बरसात का मौसम आ गया हो. सुबह, दोपहर, शाम और पूरी रात पूरी तेज बारिश की वजह से जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया. यहां दिन में एकदम कश्मीर जैसी कंपकंपी हवा और ठंड देखने को मिली. रांची का अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक पहुंच गया. जबकि अन्य जिलों का तापमान 27 डिग्री के आसपास ही रहा.

मोंथा तूफान ने दिनभर मचाया तांडव
रांची मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान मोंथा का असर 1 नवंबर तक राज्यभर में बना रहेगा. इस दौरान रांची, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़ और धनबाद समेत कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. हालांकि, 2 नवंबर से मौसम में सुधार की उम्मीद जताई गई है.

प्रमुख शहरों का तापमान और AQI आंकड़े शुक्रवार के हैं

इस अचानक बदले मौसम ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है. बारिश के कारण कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया. इस दौरान ऑफिस व स्कूल जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सुबह से रूक-रूक कर हुई झमाझम बारिश के कारण कई यात्री सड़क किनारे फंसे नजर आए. यात्रियों को बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.







