Movie prime

चुनावी समय में भाजपा को लगा बड़ा झटका, हेमंत साहू ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा

Jharkhand Desk: घाटशिला उपचुनाव 11 नवंबर को होगा. ऐसे में हेमंत साहू का सभी पदों से इस्तीफा देना इसके पीछे जरूर कोई बड़ा कारण छुपा हो सकता है. अभी तक पार्टी नेतृत्व की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
 
JHARKHAND POLITICS

Jharkhand Desk: घाटशिला उपचुनाव नजदीक है. इसके चलते भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा ने घाटशिला उपचुनाव के लिए आक्रामक अभियान शुरू कर दिया है. वहीं, इसी बीच जमशेदपुर महानगर जिला कार्यसमिति के सदस्य हेमंत साहू ने भाजपा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.

PunjabKesari

साहू ने अपना त्यागपत्र भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा को सौंपा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि वे पार्टी के प्रत्येक दायित्व और प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहे हैं और उनके इस्तीफे को स्वीकार किया जाए. त्यागपत्र की प्रति उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू तथा साकची मंडल (पूर्वी) के अध्यक्ष युवराज सिंह को भी भेजी है. हालांकि, हेमंत साहू ने अपने त्यागपत्र में इस्तीफे का कोई विशेष कारण नहीं बताया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे स्थानीय संगठनात्मक मतभेदों से जोड़कर देखा जा रहा है. पार्टी नेतृत्व की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.