Movie prime

हेमंत सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मियों को दिया बड़ा तोहफा, 16 अक्टूबर को मिलेगा सरकार की तरफ से...

Jharkhand Desk: राज्य सरकार के कर्मियों को अक्टूबर महीने का मासिक वेतन का भुगतान 16 अक्टूबर से करने का फैसला लिया है. झारखंड सरकार के वित्त विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार झारखंड सरकार, राज्यपाल सचिवालय झारखंड उच्च न्यायालय तथा विधानसभा सचिवालय...
 
HEMENT SOREN

Jharkhand Desk: हेमंत सरकार ने दीपावली एवं छठ पूजा के मद्देनजर राज्य सरकार के कर्मियों को अक्टूबर महीने का मासिक वेतन का भुगतान 16 अक्टूबर से करने का फैसला लिया है. झारखंड सरकार के वित्त विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार झारखंड सरकार, राज्यपाल सचिवालय झारखंड उच्च न्यायालय तथा विधानसभा सचिवालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मिर्यों को माह अक्टूबर के मासिक वेतन का भुगतान 16 अक्टूबर से किया जाएगा.

इस संबंध में सरकार के सचिव ज्योति कुमारी झा ने राजकीय सभी कोषागार को पत्र जारी करते हुए दीपावली एवं छठ पूजा का ध्यान में रखते हुए 16 अक्टूबर से मासिक वेतन का भुगतान सुनिश्चित करने को निर्देश दिया है.

झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ ने किया स्वागत

त्योहार के मौके पर समय पूर्व वेतन देने की परंपरा रही है चाहे वो दुर्गा पूजा हो या दीपावली-छठ या ईद या होली या क्रिसमस राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को यह सुविधा प्रदान करती रही है. पिछले महीने दुर्गा पूजा के मौके पर भी हेमंत सरकार ने कुछ ऐसे ही फैसले लिए थे. इधर झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ ने राज्य सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है.

राज्य कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने इसका स्वागत करते हुए कहा है कि त्योहार के मौके पर वेतन आ जाने से जहां इस मौके पर होनेवाले खर्च को करने में सहुलियत होती है. वहीं घरेलू बाजार भी इससे मजबूत होता है. दीपावली और छठ एक प्रमुख पर्व में से है जिसमें खर्च भी अधिक होता है. ऐसे में समय से पूर्व वेतन देने से सरकार पर कोई प्रभाव भी नहीं पड़ता है वहीं कर्मियों को आर्थिक राहत भी तत्काल में मिल जाती है.