Movie prime

हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक में 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर, जानिए इस बार किन-किन प्रस्तावों को मिली मंजूरी...

Jharkhand Cabinet: झारखंड राज्य विधि आयोग की कार्यावधि विस्तार 

  • जमशेदपुर महिला महाविद्यालय में पदों का पुनर्गठन
  • नारी अदालत योजना की शुरुआत

                 

 
JHARKHAND CABINET

Jharkhand Cabinet: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई झारखंड कैबिनेट की साल की पहली बैठक में कुल 30 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. बैठक के बाद कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने पत्रकारों को इन निर्णयों की विस्तृत जानकारी दी. ये फैसले शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और विधायी प्रक्रियाओं से जुड़े हैं, जो राज्य के विकास और जनकल्याण पर केंद्रित हैं.​​​​​​​

हेमंत कैबिनेट की बैठक में 12 प्रस्तावों पर मुहर, राज्यकर्मियों की  बल्ले-बल्ले, डीए में हुई बढ़ोतरी

क्या इस बार होगी सूचना आयुक्तों की नियुक्ति? पिछले पांच साल से रिक्त सूचना  आयोग के लिए चौथी बार सरकार ने मांगे आवेदन

झारखंड राज्य विधि आयोग की कार्यावधि विस्तार: कैबिनेट ने झारखंड राज्य विधि आयोग की कार्यावधि को 13 नवंबर 2027 तक बढ़ाने की स्वीकृति दी. इससे आयोग को कानूनी सुधारों और सिफारिशों पर निरंतर काम करने का मौका मिलेगा.

Jamshedpur Women's University under lens for alleged pass–fail scam | The  Avenue Mail

जमशेदपुर महिला महाविद्यालय में पदों का पुनर्गठन: जमशेदपुर महिला महाविद्यालय में शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों के पुनर्गठन को मंजूरी मिली. इससे कॉलेज में शिक्षा की गुणवत्ता और प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत होगी.

What Is Nari Adalats|महिलाओं के लिए सरकारी योजना|Justice Systems For Indian  Women | nari adalats alternative justice system for indian women |  Herzindagi

नारी अदालत योजना की शुरुआत: मिशन शक्ति के तहत 'नारी अदालत' योजना को हरी झंडी दिखाई गई. इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर छोटे-मोटे अपराधों और विवादों की सुनवाई महिला समूहों द्वारा की जाएगी. शुरुआत रांची सहित 10 जिलों के 10 पंचायतों में होगी. यह योजना महिलाओं को न्याय के करीब लाने और स्थानीय स्तर पर सुलह-समझौते को बढ़ावा देने वाली है.

jharkhand budget session will start from 24th february governor nod know  full schedule झारखंड में कब पेश होगा बजट? राज्यपाल ने इस तारीख से बुलाया  विधानसभा सत्र; पढ़ें पूरा ...

बजट सत्र की तारीखें तय: वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए बजट सत्र 18 फरवरी से 19 मार्च 2026 तक आहूत करने की स्वीकृति दी गई. इस सत्र में राज्य का वार्षिक बजट पेश किया जाएगा.

Jharkhand Assembly: बजट सत्र की तारीखें तय, जानिए कब पेश होगा बजट - Udit  Vani

द्वितीय अनुपूरक व्यय की स्वीकृति: वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए द्वितीय अनुपूरक व्यय की घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गई. इससे विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं के लिए अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध होगी.

jharkhand hemant soren government health insurance benefit अब झारखंड में इन  लोगों का होगा मुफ्त इलाज, सोरेन सरकार ने शुरू की स्वास्थ्य बीमा योजना; किसे  मिलेगा फायदा ...

राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना में संशोधन: राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना में महत्वपूर्ण बदलाव को मंजूरी मिली. अब लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक की अग्रिम राशि मिल सकेगी. साथ ही, विधानसभा कर्मियों के लिए यह स्वास्थ्य बीमा योजना वैकल्पिक (ऐच्छिक) कर दी गई है. यह बदलाव कर्मचारियों और आम जनता के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाएगा.

कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया कि ये निर्णय राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का हिस्सा हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्वीकृत प्रस्तावों को शीघ्र लागू किया जाए. बैठक में विकास, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया गया, जो झारखंड के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं.