Movie prime

हेमन्त सोरेन ने महापर्व को लेकर कांके डैम और तालाब पर चल रही तैयारियों का किया निरीक्षण

 

लोक आस्था और उपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व आज से शुरू हो चुका है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कांके डैम और हटनियाँ तालाब छठ घाटों की साफ- सफाई, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी छठ घाटों को स्वच्छ और सुरक्षित रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया. 

Jharkhand CM Hemant Soren Inspects Arrangements At Kanke Dam In Ranchi  Before The Occasion Of Chhath Puja | Chhath Puja 2022: सीएम हेमंत सोरेन ने  किया छठ घाटों का निरीक्षण, अधिकारियों को

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नदी, तालाबों, डैमों और अन्य जलाशयों में जलस्तर और गहराई वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां सुरक्षा की विशेष व्यवस्था और सभी घाटों पर विद्युत की व्यवस्था करने को कहा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि व्रतधारियों और श्रद्धालुओं को छठ घाटों पर पूरी सहूलियत और  सुविधा मिले. उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री के निरीक्षण के क्रम में सचिव विनय कुमार चौबे,  वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा और  रांची नगर निगम के प्रशासक अमित कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद थे.