Movie prime

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में दिखेगी विपक्षी एकता की ताक़त, पीएम मोदी को भी निमंत्रण

झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 56 सीटों पर कब्जा जमाया है। इस जीत के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता हेमंत सोरेन 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस अवसर को विपक्षी एकता के प्रदर्शन का मंच बनाया जा रहा है। गठबंधन के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी इस समारोह को खास बनाएगी।

पीएम मोदी को न्योता देंगे हेमंत सोरेन?
खबर है कि हेमंत सोरेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए वे दिल्ली जाकर खुद पीएम से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रित करेंगे। कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भी व्यक्तिगत रूप से न्योता दिया जाएगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पहले ही फोन कर आमंत्रण दिया जा चुका है। उनकी सुविधा के लिए शपथ ग्रहण का समय दोपहर 3 बजे रखा गया है।

विपक्ष के बड़े नेता करेंगे शिरकत
ममता बनर्जी के अलावा बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी आमंत्रित किए जाने की चर्चा है। झारखंड में मिली जीत को विपक्षी दल इंडिया गठबंधन के लिए संजीवनी माना जा रहा है। महाराष्ट्र में हुई हार के बाद यह जीत गठबंधन के लिए राहत लेकर आई है।

झारखंड में बीजेपी की हार की वजह
चुनाव प्रचार में बीजेपी ने बांग्लादेशी घुसपैठ और हिंदू एकजुटता जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया था। वहीं, इंडिया गठबंधन ने आदिवासी अधिकार और जातिगत जनगणना पर ध्यान केंद्रित किया। नतीजे बताते हैं कि गठबंधन की रणनीति जनता से सीधे जुड़ने में कामयाब रही। जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत मिली। एनडीए गठबंधन को केवल 24 सीटें ही मिल सकीं। बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि आदिवासी बेल्ट में उसने जमकर मेहनत की, लेकिन नतीजे उसके खिलाफ रहे। चंपई सोरेन को अपने साथ लाने के बाद भी बीजेपी को इस क्षेत्र में भारी झटका लगा। आदिवासी बहुल 21 सीटों में से एनडीए सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल कर सका।