मकर संक्रांति की छुट्टी के लिए कहां प्लान कर रहे हैं, ये है धनबाद की 10 खूबसूरत जगह जो घूमने के लिए सबसे बेस्ट है...
Jharkhand Desk: शक्ति मंदिर: यह धनबाद के गौरव में से एक है. यहां पूरे साल भक्तों का तांता लगा रहता है. यह मंदिर शहर के मध्य में थोरिया पाटक पर है. यह मंदिर मां दुर्गा को समर्पित है. इसकी भव्यता और शांति किसी को मंत्रमुग्ध कर देती है. पिछले 20 साल से ज्वाला मां से लाई गई ज्योति यहां लगातार जल रही है. मान्यता है कि ज्योति के दर्शन मात्र से ही यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

मैथन डैम: दामोदर नदी पर बना यह डैम सिर्फ एक इंजीनियरिंग चमत्कार नहीं, बल्कि एक बेहद खूबसूरत पिकनिक स्पॉट भी है. यहां का नीला पानी और आसपास के पहाड़ मिलकर एक शानदार नजारा पेश करते हैं. यहां आप स्पीड बोटिंग और शिकारा बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. डैम में नौकायान, फूल बागान, मिलेनियम पार्क व रंगबिरंगी लाइटों से सजे डैम गेट का दीदार अगर पैदल करते हैं तो आपको एक अलग फीलिंग का अहसास होता है.

कल्याणेश्वरी मंदिर: यह मंदिर बहुत पुराना और मशहूर है. यह मैथन डैम के पास ही है. अगर आप मैथन जा रहे हैं तो इस मंदिर में भी दर्शन कर सकते हैं. कहा जाता है कि यहां दर्शन करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. लोग यहां बहुत श्रद्धा से आते हैं. मंदिर का माहौल बहुत शांत और अच्छा लगता है.

बिरसा मुंडा पार्क: अगर आप शहर की भागदौड़ से दूर प्रकृति की गोद में आराम करना चाहते हैं तो बिरसा मुंडा पार्क आपके लिए सबसे अच्छी जगह है. यह पार्क अपनी हरियाली, शांत झील और सुंदर फूलों के लिए जाना जाता है. यहां आप बोटिंग का मजा ले सकते हैं या सिर्फ पेड़ पौधों के बीच शांति से टहल सकते हैं. यह परिवार के साथ समय बिताने के लिए एक शानदार जगह है.

तोपचांची झील: धनबाद गोमो रोड पर स्थित यह झील अपने शांत और मनोरम दृश्यों के लिए जानी जाती है. यहां का शांत वातावरण आपको सुकून देगा. यह जगह उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो भीड़भाड़ से दूर प्रकृति के साथ कुछ शांत पल बिताना चाहते हैं. धनबाद रेलवे स्टेशन से यह झील 37 किमी दूर है. वहीं यह बोकारो से करीब 41 किमी दूर है. झील एक कृत्रिम है, लेकिन जंगलों और पहाड़ियों के बीच इसके हरे रंग के आस-पास यह एक आदर्श पिकनिक स्पॉट बनाता है. यह 214 एकड़ में फैला है. यहां से पारसनाथ पहाड़ भी पास में ही है.

भटिंडा फॉल्स: अगर आपको झरना और हरियाली पसंद है तो भटिंडा फॉल्स जरूर जाइए. यह धनबाद रेलवे स्टेशन से 14 कि.मी. की दूरी पर स्थित है. यहां पहाड़ों से पानी गिरता है और आसपास जंगल है. बारिश के बाद यहां का नजारा बहुत ही शानदार होता है. यहां पिकनिक करने और फोटो खिंचवाने का मजा ही अलग है.

पंचेत डैम: मैथन डैम की तरह ही पंचेत डैम भी दामोदर नदी पर ना एक और बड़ा और खूबसूरत प्लेस है. यहां भी पानी का बहुत बड़ा इलाका है और आसपास पहाड़ियां हैं. यहां जाकर आप शांति से बैठ सकते हैं या फिर दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक कर सकते हैं. इस बांध का नाम बांध के ऊपर स्थित पास की पंचेत पहाड़ी के नाम पर पड़ा है.

लिलोरी स्थान मंदिर: देवी काली को समर्पित लिलोरी स्थान मंदिर. कटरी नदी के तट पर स्थित एक महत्वपूर्ण मंदिर है और धनबाद से 18.5 कि.मी. की दूरी पर स्थित है. इसकी महत्ता का कारण यह है कि देवी काली को इस क्षेत्र की रक्षक माना जाता है और देवी काली के कई भक्त धनबाद के स्थानीय निवासी हैं. धनबाद में मनाए जाने वाले कई अनुष्ठान या त्योहार इसी मंदिर में मनाए जाते हैं.

बामन गोरा जलप्रपात: बामन गोरा झरना घूमने की बहुत ही बढ़िया जगह है. अगर आपको पिकनिक मनाना या बस नेचर के बीच टाइम बिताना पसंद है तो यह जगह आपके लिए एकदम सही है. यहां आप पानी में नहा सकते हैं. आराम से धूप सेक सकते हैं. रेत में खेल सकते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते हैं. कुल मिलाकर यह जगह मस्ती करने और सुकून पाने के लिए कमाल की है.







