Movie prime

लो प्रेशर का असर, छठ पूजा के अवसर पर रांची-झारखंड में बारिश की संभावना, तापमान...

Jharkhand Weather Update: छठ व्रती के लिए कल से छठ के नियमों की शुरुआत कद्दू भात से हो रही है. इस महापर्व की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. बाजार में हर तरफ छठ के गीत के साथ चारों तरफ काफी रौनक देखने को मिल रहा है. हर तरफ लोग खरीदारी करते नजरा आ रहे हैं और अच्छा मौसम की वजह से चहल-पहल काफी अधिक है, वहीं अगर हम बिहार की बात करें...
 
JHARKHAND WEATHER TODAY

Jharkhand Weather Update: छठ व्रती के लिए कल से छठ के नियमों की शुरुआत कद्दू भात से हो रही है. इस महापर्व की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. बाजार में हर तरफ छठ के गीत के साथ चारों तरफ काफी रौनक देखने को मिल रहा है. हर तरफ लोग खरीदारी करते नजरा आ रहे हैं और अच्छा मौसम की वजह से चहल-पहल काफी अधिक है, वहीं अगर हम बिहार की बात करें तो बिहार में दिवाली के दिन से ही मौसम गर्म है जिसके वजह से ठंड बिलकुल भी महसूस नहीं हो रही है. लेकिन रांची में मौसम सही है और मौसम केंद्र के मुताबिक 24 और 25 अक्टूबर को मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. वहीं, 26 अक्टूबर को झारखंड के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है.

प्रमुख शहरों का तापमान और AQI आंकड़ा 

STATISTICS

जानें आज कैसा रहेगा मौसम
छठ पूजा के दिन हल्की बारिश होने की संभावना है और आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं, 24 अक्टूबर के बीच सुबह में कोहरे या धुंध और शाम के वक्त आसमान में आंशिक बादल छाए रहने और मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है.

जानें खरना के दिन का मौसम
वहीं, खरना के दिन यानी 26 अक्टूबर को भी आंशिक बादल छाए रहेंगे और उत्तर पश्चिमी क्षेत्र यानी पलामू, गढ़वा, चतरा और लातेहार जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.

रांची में ठंड की दस्तक
झारखंड की राजधानी रांची में शाम ढलते ही ठंड का अहसास होने लगता है. यहां रात 9 बजे के बाद कुहरे का असर देखने को मिल रहा है. रांची मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी होने की संभावना है. सुबह में करीब 6:00 बजे भी चारों तरफ कोहरा देखने को मिल रहा है, लेकिन, इसके उलट जमशेदपुर में अभी भी लोग एसी चलाकर सोने को मजबूर हैं.