Movie prime

धनबाद में कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के नेटवर्क पर पुलिस का बड़ा प्रहार, शहर भर में ताबड़तोड़ छापेमारी...

Dhanbad: पुलिस की यह कार्रवाई प्रिंस खान के संगठित गिरोह को खत्म करने और उसके गुर्गों को जेल भेजने के लिए की गई. इस छापेमारी का नेतृत्व सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव और ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस व सुरक्षा बल शामिल थे. इसके साथ ही सभी डीएसपी भी मौके पर मौजूद थे...
 
PRINCE KHAN GANGSTER

Dhanbad: जिले में प्रिंस खान के गुर्गे, उसे आर्थिक व अन्य प्रकार से सहयोग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर, पांडरपाला, भूली समेत एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई. जहां कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों के ठिकानों पर छापेमारी की गई.

Major police action against Prince Khan network | प्रिंस खान नेटवर्क पर  पुलिस का बड़ा एक्शन: धनबाद के कई जगहों पर मारी रेड, गुर्गों और मददगारों में  हड़कंप, हिरासत ...

इन कारोबारियों के ठिकानों पर की गई छापेमारी

पांडरपाला स्थित भट्ठा मोहल्ला इलाके में जमीन कारोबारी मो कैश के आवास पर छापेमारी की गई. वहीं, पांडरपाला क्षेत्र में फल कारोबारी वसीम के घर पर भी पुलिस ने दबिश दी. साथ ही वासेपुर के आरा मोड़ स्थित उसकी फल दुकान की भी तलाशी ली गई. इसके अलावा वासेपुर के गुलजारबाग इलाके में बाबू खान के घर पर भी पुलिस की टीम पहुंची.

हिरासत में लिए गए दो कारोबारी

इस कार्रवाई के दौरान जानवरों के कारोबार से जुड़े नदीम खान और शाहरुख को पुलिस हिरासत में लेने की सूचना है. तलाशी के दौरान नकदी भी बरामद होने की बात सामने आई है. हालांकि पुलिस की ओर से फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई है. एसएसपी ने साफ संकेत दिया है कि प्रिंस खान को मदद देने वाले सफेदपोश लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Raid conducted on locations of gangster Prince Khan gang in Dhanbad

प्रिंस खान के गिरोह को खत्म करने की तैयारी

पुलिस की यह कार्रवाई प्रिंस खान के संगठित गिरोह को खत्म करने और उसके गुर्गों को जेल भेजने के लिए की गई. इस छापेमारी का नेतृत्व सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव और ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस व सुरक्षा बल शामिल थे. इसके साथ ही सभी डीएसपी भी मौके पर मौजूद थे.

इधर, मामले को लेकर एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि प्रिंस खान के गुर्गों और उसके गैंग में शामिल हुए अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमें बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर, भूली और पांडरपाला समेत कुल 12 ठिकानों पर छापेमारी की गई. पुलिस की कुल 12 टीम छापेमारी में मौजूद थी.