हजारीबाग में राहुल दुबे गैंग पर पुलिस का कहर, फायरिंग कांड का खुलासा कर 10 बदमाश धराए, हथियारों का जखीरा बरामद
Jharkhand Crime News: झारखंड के हजारीबाग जिले में पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात राहुल दुबे गैंग के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है। उरीमारी थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने गैंग के 10 सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियार और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 की देर रात करीब 4:30 बजे उरीमारी ओपी क्षेत्र में दसई मांझी के घर के पास अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी। जांच के दौरान सामने आया कि इस घटना की जिम्मेदारी राहुल दुबे गैंग ने ली थी। पीड़ित के आवेदन पर बड़कागांव (उरीमारी ओपी) कांड संख्या 286/25 दर्ज कर मामले की गहन जांच शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। टीम ने उरीमारी, गिद्दी, बड़कागांव और केरेडारी थाना क्षेत्रों में लगातार छापेमारी अभियान चलाया। इसी कड़ी में 7 जनवरी 2026 को गुप्त सूचना के आधार पर बड़कागांव फुटबॉल मैदान के पास छापा मारा गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया कि राहुल दुबे गिरोह के सदस्य हथियारों के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे, लेकिन त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल ने घेराबंदी कर 10 बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि कुछ अपराधी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवराज उर्फ शिवा, प्रीत कुमार उर्फ पवन कुमार, पियूष कुमार सिंह, प्रेम कुमार, बादल, विक्रम कुमार राम, मोहित सिंह, राजू कुमार, विशाल कुमार और मनोज कुमार के रूप में की गई है। तलाशी के दौरान कई अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए, जिनका इस्तेमाल फायरिंग की घटना में किया गया था।
पुलिस ने बड़कागांव (उरीमारी ओपी) कांड संख्या 01/26 के तहत आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और जिले में आपराधिक गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।







