नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन की सरकार को "राक्षसों का राज" बताने वाले इरफान अंसारी को अपने ही बयान पर मिला करारा जवाब!
Jharkhand Desk: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रचार अभियान को गति देने के लिए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. उन्होंने कई इलाकों में जाकर महागठबंधन प्रत्याशी उमैर खान के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान कांग्रेस पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता में उन्होंने NDA और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया. जिसके बाद से उन्हें भाजपा से करारा जवाब मिला हैं.

चुनावी दौरे पर बिहार के नालंदा जिला में उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन की सरकार को "राक्षसों का राज" करार दिया था.
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान के बाद भाजपा की झारखंड प्रदेश इकाई की प्रवक्ता ने कहा कि समाचार में बने रहने के लिए इरफान अंसारी इस तरह के उटपटांग बयान देते रहते हैं.
राफिया नाज ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को अपना पूरा ध्यान राज्य की बेपटरी स्वास्थ्य व्यवस्था पर देना चाहिए जहां मासूम बच्चों को HIV पॉजिटिव खून चढ़ा दिया जाता है, अस्पताल में दवा नहीं है, लोगों की स्वास्थ्य की बुनियादी जरूरत को भी सरकारी अस्पताल पूरा नहीं कर पा रहा है. राफिया नाज ने कहा कि वास्तव में तो राक्षस डॉ. इरफान अंसारी का स्वास्थ्य विभाग बन गया है, जो मासूम बच्चों तक को HIV पॉजिटिव ब्लड चढ़ाकर उनकी जान लेने पर तुला है.बिहार में जंगलराज भाजपा की परिकल्पना'
अपने चुनावी दौरे के दौरान बिहार के नालंदा में इरफान अंसारी ने कहा था कि ये लोग कहते थे कि बिहार में जंगल राज है, लेकिन उनका मानना है कि बिहार में कोई जंगलराज नहीं था. यह भाजपा की बनाई परिकल्पना भर थी, लेकिन आज तो उससे बदतर राक्षसों का राज बिहार में है. उन्होंने कहा कि अगर हमसब मिलकर इस राक्षस राज को समाप्त नहीं किया तो आनेवाली हमारी पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी. डॉ इरफान अंसारी इतना पर ही नहीं रुके थे. उन्होंने आगे कहा था कि उद्योगपतियों के पैसे से भाजपा के नेता घूम रहे हैं, लेकिन इंडिया ब्लॉक के नेताओं के पास जनता का समर्थन है.
'सीएम नीतीश को भाजपा ने बौना बनाया'
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और जामताड़ा से विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा ने बौना बना दिया है. अब उनको भाषण भी नहीं दिया जाता है.







