Movie prime

जमशेदपुर में तेज रफ्तार बाइक ने पांच छात्राओं को मारी टक्कर, दो की हालत नाजुक

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में चर्च के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां आदिवासी हाई स्कूल की पांच छात्राओं को तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सभी छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। घायल छात्राओं की पहचान अष्टमी कुमारी, शानू कुमारी, रश्मि कुमारी, सुरभि कुमारी और खुशी कुमारी के रूप में हुई है। ये सभी भालूबासा आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय की छात्राएं हैं और स्कूल जाते समय यह हादसा हुआ।

बाइक चला रहा था स्कूल का छात्र
बताया जा रहा है कि जिस बाइक से यह दुर्घटना हुई, उसे स्कूल का ही एक नौंवी कक्षा का छात्र चला रहा था। स्थानीय लोगों ने आरोपी छात्र को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में गुस्से का माहौल है।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी एमजीएम अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल छात्राओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और अस्पताल प्रशासन को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।