जमशेदपुर : सोनारी में दिनदहाड़े युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र स्थित कारमल स्कूल के पास अज्ञात अपराधियों ने सूरज प्रमाणिक नामक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के तुरंत बाद सिटी एसपी कुमार शिवाशीष मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को एमजीएम अस्पताल भेज दिया।
घटना गुरुवार सुबह की है, जब सूरज प्रमाणिक, जो ऑटो चलाने का काम करता था, कारमल स्कूल के पास अपनी ऑटो खड़ी कर बैठा हुआ था। इस दौरान कुछ अपराधी आए और उसने सूरज पर गोली चला दी। सूरज ने भागने की कोशिश की, लेकिन अपराधी उसका पीछा करते हुए उसे खदेड़ते हुए गोली मारकर फरार हो गए।
पुलिस इस घटना को आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सूरज प्रमाणिक ने कुछ समय पहले गैंगवार के कारण सोनारी छोड़कर परसुडीह इलाके में शरण ली थी, जहां वह ऑटो चलाता था। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से वह फिर से सोनारी इलाके में आने-जाने लगा था। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पुलिस मामले की गहरी जांच कर रही है। फिलहाल सूरज का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है और घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर ध्यान देकर मामले की छानबीन की जा रही है।