Movie prime

झारखंड विधानसभा चुनाव: 24 अक्टूबर को कई दिग्गज करेंगे नामांकन, गुरु-शनि का महासंयोग बढ़ाएगा दिलचस्पी

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 24 अक्टूबर, गुरुवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण होने जा रहा है। इस दिन भाजपा, झामुमो और कांग्रेस के कई चर्चित नेता अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। राजधानी रांची से लेकर विभिन्न जिलों में उम्मीदवारों की कतार लगेगी।

इस दिन भाजपा के मझगांव से प्रत्याशी और पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, झामुमो के नाला विधानसभा से विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो, टुंडी से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो, शिकारीपाड़ा से झामुमो प्रत्याशी आलोक सोरेन, गुमला से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुर्दशन भगत, रांची विधानसभा से भाजपा के सीपी सिंह और झामुमो की महुआ मांझी, हटिया से भाजपा के नवीन जायसवाल और कांग्रेस के अजयनाथ शाहदेव, कांके से भाजपा के जीतू चरण राम सहित कई अन्य नेता अपने नामांकन पत्र जमा करेंगे।

23 नवंबर का दिन और गुरु-शनि का महासंयोग
नामांकन की प्रक्रिया के बाद 23 नवंबर को चुनावी परिणाम आने वाला है, जिसे लेकर राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि इस दिन गुरु और शनि का महासंयोग होगा। ज्योतिषीय दृष्टिकोण से यह दिन कई प्रत्याशियों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। कुछ उम्मीदवारों के लिए यह विजय का ताज लेकर आएगा, जबकि कुछ के लिए यह अंतिम चुनावी पारी होगी। नामांकन से पहले कई प्रत्याशी पंडितों की सलाह ले रहे हैं, ताकि ग्रह-नक्षत्र और राहुकाल का सही आकलन कर सकें। उम्मीदवार अपने-अपने राशि अनुसार समय का चयन कर रहे हैं, जिससे वे अपने राजनीतिक भविष्य को सुनिश्चित कर सकें।