Movie prime

Jharkhand Assembly Session: सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मेडिकल कॉलेज में MBBS काउंसलिंग में गड़बड़ी का उठाया मामला

Jharkhand Desk: मरांडी ने कहा कि झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (JCECEB) मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की तय गाइडलाइन का पालन नहीं करता. उन्होंने बताया कि एनटीए परीक्षा आयोजित करता है और रिजल्ट आने के बाद सूची बोर्ड को भेजी जाती है, लेकिन JCECEB का पोर्टल एनटीए से लिंक नहीं रहता, जिसके कारण काउंसलिंग में गलत दस्तावेज जमा करने के मामले सामने आते हैं...
 
BABULAL MARANDI

Jharkhand Desk: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस काउंसलिंग में गड़बड़ी का मामला उठाया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में मेडिकल सीटों पर नामांकन के दौरान कई तरह की अनियमितताएं की जाती हैं.

babulal marandi sits with bjp mla in jharkhand assembly after 19 years  champai soren next to him झारखंड विधानसभा में बाबूलाल मरांडी 19 साल बाद  भाजपा विधायकों के साथ बैठे, बगल में चंपाई सोरेन, Jharkhand Hindi News -  Hindustan

मरांडी ने कहा कि झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (JCECEB) मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की तय गाइडलाइन का पालन नहीं करता. उन्होंने बताया कि एनटीए परीक्षा आयोजित करता है और रिजल्ट आने के बाद सूची बोर्ड को भेजी जाती है, लेकिन JCECEB का पोर्टल एनटीए से लिंक नहीं रहता, जिसके कारण काउंसलिंग में गलत दस्तावेज जमा करने के मामले सामने आते हैं. इसमें जाति और आवासीय प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज शामिल हैं, जिससे कई छात्र प्रभावित होते हैं.

मरांडी ने आरोप लगाया कि यह गड़बड़ी जानबूझकर की जाती है, ताकि कुछ लोगों को फायदा पहुंचाया जा सके. उन्होंने सरकार से मांग की कि JCECEB के शीर्ष अधिकारियों को तुरंत हटाया जाए, इस साल की काउंसलिंग रद्द कर दोबारा कराई जाए और पूरे मामले की CBI जांच कराई जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो सदन की कार्यवाही प्रभावित होगी.