Movie prime

झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र: भाजपा विधायक दल की बैठक में हेमंत सरकार के कामकाज, जनता से किए चुनावी वादे, युवाओं को रोजगार देने के वादे समेत कई मुद्दे पर होंगे शामिल

Jharkhand Desk: शीतकालीन सत्र को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक पर तंज कसते हुए झामुमो और कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि विधानसभा के हर सत्र से पहले या सत्र के दौरान ही भाजपा ऐसी बैठक करती है, जिसमें कोई समाधान नहीं निकलता...
 
Jharkhand Desk
Jharkhand Desk: भाजपा विधायक दल की आज प्रदेश कार्यालय में बैठक होगी. शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के अंदर और बाहर सरकार को घेरने की बैठक में रणनीति बनाई जाएगी. हेमंत सरकार के एक साल पूरा होने के बाद उसके कामकाज, जनता से किए चुनावी वादे, युवाओं को रोजगार देने के वादे समेत कई मुद्दे शामिल होंगे.
रविवार शाम 7 बजे से होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि गिरती विधि व्यवस्था, कोयला लूट, बालू लूट का मुद्दा हो या छात्रवृति नहीं देने का विषय हो, इन तमाम मुद्दों को कैसे विपक्ष पूरी मुखरता से सदन में उठाए, इस विषय पर आज की बैठक में चर्चा होगी. आज शाम झारखंड प्रदेश भाजपा कार्यालय में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी करेंगे.
शीतकालीन सत्र को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक पर तंज कसते हुए झामुमो और कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि विधानसभा के हर सत्र से पहले या सत्र के दौरान ही भाजपा ऐसी बैठक करती है, जिसमें कोई समाधान नहीं निकलता. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि विधानसभा के हर सत्र के दौरान या उससे पहले हर बार भाजपा और उसके सहयोगी दल इस तरह की बैठक करते हैं, लेकिन उसका रिजल्ट शून्य होता है.
वहीं झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि वोट चोरी करने वाले लोग हमारी सरकार के खिलाफ क्या रणनीति बनाएंगे? झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार को भाजपा के विधायक क्या घेरेंगे. उल्टा हम सदन के अंदर भाजपा के दोहरे चरित्र का पर्दाफाश करेंगे.
उन्होंने कहा कि सरना धर्म कोड, झारखंड के हक का केंद्रीय कोल कंपनियों पर बकाया, केंद्रीय योजनाओं के लिए फंड न देने का मामला सहित कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें सत्ताधारी दल के विधायक उठाएंगे और राज्य की जनता को यह बताएंगे कि कैसे केंद्र की भाजपा सरकार झारखंड के साथ भेदभाव कर रही है.