Movie prime

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं, कहा-भारतीय संस्कृति का मूल तत्व है योग

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में उन्होंने लिखा कि योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा है, जिसमें प्रकृति के साथ समरसता, जीवन में संयम और सहजता की भावना निहित है।


उन्होंने कहा, "प्रकृति के साथ एकात्मता, संयम और सहजता, यही हमारी संस्कृति है और यही योग का वास्तविक स्वरूप भी है। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।"