दिल्ली पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, पिता शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की ली जानकारी
Jun 24, 2025, 17:41 IST

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पिता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत का जायजा लिया। दरअसल शिबू सोरेन कुछ समय से अस्वस्थ हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। हेमंत सोरेन ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से भी मुलाकात की और पिता के स्वास्थ्य को लेकर पूरी जानकारी प्राप्त की।
सूत्रों के अनुसार, अपने दिल्ली दौरे के दौरान हेमंत सोरेन इंडिया गठबंधन से जुड़े कई वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि उनके दिल्ली में रुकने की अवधि को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वे आगामी दो दिनों तक राजधानी में रह सकते हैं।
