Jharkhand Crime News: अगर आप भी देते हैं उधार, तो हो जाएं सावधान! रांची में पैसे वापस मांगने पर युवक की गोली मारकर हत्या
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान करीब 30 वर्षीय इबरार अंसारी उर्फ पीयूष के रूप में हुई है। इबरार ने करीब छह महीने पहले समीर अंसारी को 2.5 लाख रुपये उधार दिए थे। जब वह लगातार रकम लौटाने की मांग करने लगा, तो आरोपी उससे छुटकारा पाने की साजिश रचने लगे।
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि मुख्य आरोपी समीर अंसारी ने इबरार को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को सरैदा कराम्बोहा रेलवे पुल के पास फेंक दिया, ताकि पहचान और सबूत मिटाए जा सकें।
पुलिस ने शुक्रवार को बुडमू थाना क्षेत्र के छप्पर बरवाटोली इलाके से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई दो पिस्तौल, नौ कारतूस, पांच मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हत्या की योजना कब और कैसे बनाई गई थी। इस वारदात ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि पैसों के लेनदेन में बढ़ता विवाद किस तरह अपराध की बड़ी वजह बनता जा रहा है।







