Jharkhand Crime Report: नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता: 35 केसों में वांछित इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, टीएसपीसी नेटवर्क पर भी वार
Jharkhand Crime Report: झारखंड के लातेहार जिले में शुक्रवार को पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में अहम सफलता मिली, जब 35 आपराधिक मामलों में वांछित एक नक्सली ने खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाला नक्सली आलोक यादव उर्फ चंद्रशेखर कुमार यादव बालूमाथ थाना क्षेत्र के भागिया गांव का निवासी बताया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आलोक यादव प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) का सक्रिय सदस्य रहा है। लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि आलोक पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था और उसके खिलाफ लातेहार, चतरा और रांची जिले के विभिन्न थानों में कुल 35 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
आत्मसमर्पण के दौरान नक्सली ने पुलिस को एक देशी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और कुछ निजी सामान भी सौंपे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राज्य सरकार की ‘नयी दिशा’ पुनर्वास योजना के तहत आत्मसमर्पण करने पर आलोक यादव को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया है, ताकि वह मुख्यधारा में लौटकर सामान्य जीवन शुरू कर सके।
इसी क्रम में पुलिस ने नक्सली गतिविधियों पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज इलाके से की गई। ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली की पहचान सलमान खान के रूप में हुई है, जो खलारी क्षेत्र का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार, सलमान खान 16 दिसंबर को फिरौती की मांग को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी को भी नक्सल नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।
लगातार हो रही आत्मसमर्पण और गिरफ्तारियों को देखते हुए पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों पर दबाव बढ़ा है और आने वाले दिनों में और भी अहम सफलताएं मिलने की उम्मीद है।







