झारखंड बना कश्मीर, चारों तरफ बर्फीली हवाएं और धुंध..8 जिलों में शीतलहर का कहर, IMD का येलो अलर्ट...
Jharkhand Weather Update: इस वक्त देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल है. इस बार ठंड थोड़ी बहुत नहीं बल्कि अपने चरम पर है. जिस तरह सुबह की शुरुआत होती है वैसे ही दिन ढल जाता है और रात का काला साया और धुंधलापन चारो तरफ फ़ैल जाता है. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार को झारखंड के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया और कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस गिरने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

झारखंड में भी लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसका असर कुछ इस कदर है कि रांची मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में दोपहर के करीब 2.30 बजे शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट 5 जिलों के लिए जारी किया. जिनमें पलामू, लातेहार, गढ़वा, चतरा और लोहरदगा जैसे जिलों के नाम थे. यहां का आलम यह था कि जिस तरह रात में कनकनी लगती है. बिल्कुल वैसे ही ठंडी शीतलहर दोपहर में भी देखने को मिली. रांची मौमस विभाग ने पूरे झारखंड में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है.
गढ़वा, पलामू, लातेहार के लिए ऑरेंज अलर्ट
सोमवार सुबह 8:30 बजे तक पांच जिलों (गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा और हजारीबाग) के लिए घने कोहरे का 'ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया, जबकि गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार और लोहरदगा के लिए ठंड का 'येलो’ अलर्ट जारी किया गया है। गुमला, लोहरदगा, रांची, खूंटी, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, रामगढ़, बोकारो, धनबाद और जामताड़ा में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.

8 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट
झारखंड की राजधानी रांची में भी कड़ाके की ठंडी देखने को मिल रही है. यहां शाम के 5 बजे ही सड़क सुनसान हो रही है. लोग बस वही निकल रहे हैं, जिनको बहुत जरूरी काम है. ऐसी शीतलहर की अब एक दो स्वेटर भी कम पड़ती हुई नजर आ रही है. बता दें कि आज भी कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, रांची, खूंटी, हजारीबाग व रामगढ़ जैसे जिले शामिल हैं.
इनमें से खासतौर पर पलामू, गढ़वा, चतरा और लातेहार जैसे जिले के लोगों को काफी सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि इन जिलों में दोपहर में भी शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. ऐसी स्थिति फिलहाल आने वाले दो-तीन दिनों तक बनी रहेगी. ऐसे में दोपहर में भी घर से बाहर निकलते हैं, तो एकदम सतर्क होकर ही बाहर निकले और गर्म कपड़े भरपूर पहनें.
ला नीना का दिख रहा है इफेक्ट
वहीं, ला नीना का अच्छा खासा इफेक्ट देखने को मिल रहा है. हालांकि, न्यूनतम तापमान लगभग सारे जिलों का साथ 7- 10 डिग्री के बीच ही बना हुआ है. इसके बावजूद हवा इतनी ज्यादा ठंडी और इतनी ज्यादा बर्फीली की शाम तो छोड़िए दोपहर में भी घर से निकलना मुश्किल हो गया है.







