Movie prime

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की बढ़ने वाली है मुश्किलें...छठ पूजा के बाद प्रदर्शन करने की चल रही तैयारी

Jharkhand Desk: स्वास्थ्य मंत्री अंसारी से राज्यभर के होमगार्ड जवान नाराज हैं और उनके खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं. यह प्रदर्शन छठ पूजा के बाद संभावित है. इसको लेकर झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी घोषणा कर दी है, हालांकि प्रदर्शन के तिथियों पर मंथन चल रहा है.
 
JHARKHAND HEALTH MINISTER DR. IRFAAN ANSARI

Jharkhand Desk: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कटिहार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला और बिहार की स्थिति पर चिंता व्यक्त की. लेकिन आपको बता दें, एक तरफ जहां इरफ़ान अंसारी चुनाव को लेकर व्यस्त नज़र आ रहे है वहीं दूसरी ही तरफ छठ पूजा के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है.

खबर आ रही है कि स्वास्थ्य मंत्री अंसारी से राज्यभर के होमगार्ड जवान नाराज हैं और उनके खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं. यह प्रदर्शन छठ पूजा के बाद संभावित है. इसको लेकर झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी घोषणा कर दी है, हालांकि प्रदर्शन के तिथियों पर मंथन चल रहा है.

विरोध का कारण राज्यभर के सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा के लिए होमगार्ड जवानों को तैनात करने की मांग है. आरोप है कि मंत्री के स्तर से निजी सुरक्षा गार्डों को यह काम सौंपा गया है. एसोसिएशन के महामंत्री राजीव तिवारी ने कहा कि होमगार्ड जवानों के साथ स्वास्थ्य मंत्री नाइंसाफी कर रहे हैं. झारखंड में काफी संख्या में प्रशिक्षित होमगार्ड जवान उपलब्ध हैं. इसके बाद भी रिम्स रांची समेत अन्य बड़े अस्पतालों में निजी एजेंसी के सुरक्षा गार्ड को तैनात करने का कोई आचित्य नहीं बनता.

उन्होंने बताया कि जब 2021 में आंदोलन हुआ था, उस वक्त धरना स्थल पर डॉ. इरफान अंसारी आए थे और वार्ता के दौरान जवानों को आश्वस्त किया था कि सभी होमगार्ड को ड्यूटी मिलेगी. जब यह स्वास्थ्य मंत्री बने तब से होमगार्ड जवानों को ड्यूटी से हटाने का काम कर रहे हैं. रिम्स में पहले भी निजी सुरक्षा कर्मी ड्यूटी करते थे. कार्य में लापरवाही के कारण ही उन्हें हटाकर होमगार्ड जवानों को ड्यूटी में लगाया गया था.