Movie prime

Jharkhand News: पलामू के बड़े लोहा व्यापारी गिरफ्तार, 35 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप

 
Jharkhand News: पलामू के बड़े लोहा व्यापारी गिरफ्तार, 35 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप

Jharkhand News: झारखंड में जीएसटी चोरी का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है। पलामू के प्रसिद्ध लोहा कारोबारी प्रमोद अग्रवाल को जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जमशेदपुर लाया। अधिकारियों के मुताबिक उन पर करीब 35 करोड़ रुपये की कर चोरी का गंभीर आरोप है। गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार शाम को कारोबारी का मेडिकल परीक्षण एमजीएम अस्पताल में किया गया। उन्हें शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कागज़ों के बिना करोड़ों की लोहा बिक्री

सूत्रों के अनुसार, अग्रवाल ‘शुभ लक्ष्मी ट्रेडर्स’ नाम से कारोबार चलाते हैं। जांच में सामने आया कि बीते वर्षों में कंपनी के जरिए 150–200 करोड़ रुपये तक की लोहा बिक्री बिना चालान और बिना टैक्स के की गई। इन पर 18% जीएसटी देनदारी बनती थी, जिसे जानबूझकर नहीं चुकाया गया।

एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी

चोरी की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को जीएसटी इंटेलिजेंस, जमशेदपुर यूनिट के अपर निदेशक सार्थक सक्सेना के नेतृत्व में टीम मेदिनीनगर पहुंची। कारोबारी के घर, ऑफिस और गोदाम पर एक साथ छापेमारी की गई।
गुरुवार रात तक चली कार्रवाई में
    •    कंप्यूटर,
    •    बही-खाते,
    •    डिजिटल रिकॉर्ड

की जांच की गई, जिसमें कथित टैक्स चोरी का विस्तृत विवरण मिला। पूछताछ में भी अग्रवाल द्वारा कर भुगतान में अनियमितता स्वीकार किए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।

जमशेदपुर और अन्य शहरों तक फैला कनेक्शन

जांच से यह भी संकेत मिले हैं कि अग्रवाल का कारोबारी नेटवर्क जमशेदपुर सहित झारखंड के कई शहरों में फैला हुआ है। टीम अब इन लिंक की भी गहराई से जांच कर रही है। सूत्रों का मानना है कि यह मामला झारखंड–बिहार में कच्चे बिल (अनबिल्ड ट्रेड) से जुड़े अब तक के सबसे बड़े मामलों में से एक हो सकता है।

पटना जोनल यूनिट के निर्देश पर कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी कार्रवाई जीएसटी इंटेलिजेंस, पटना जोन के निदेशक ज्योति कुमार बुबाना के निर्देश पर की गई। विभागीय अधिकारी मामले को टैक्स चोरी के एक उच्च-स्तरीय ऑपरेशन के रूप में देख रहे हैं।