Movie prime

Jharkhand News: झारखंड में टला बड़ा रेल हादसा: कोयल नदी पुल का पिलर क्षतिग्रस्त, मेमू ट्रेन समय रहते रोकी गई

 
Jharkhand news

Jharkhand News: झारखंड में रविवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बच गया। लोहरदगा–रांची रेलखंड पर चलने वाली मेमू ट्रेन दुर्घटना का शिकार बनने से ठीक पहले रोक दी गई। कोयल नदी पर बने रेलवे पुल के एक पिलर के क्षतिग्रस्त होने की सूचना समय रहते मिल जाने से रेलवे प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को पुल से पहले ही रोक दिया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

रांची से चंदवा-टोरी जा रही मेमू ट्रेन संख्या 68027 सुबह करीब 9 बजे रवाना हुई थी। बताया जा रहा है कि रविवार होने के कारण ट्रेन में सामान्य दिनों की तुलना में काफी ज्यादा भीड़ थी। लोहरदगा पहुंचने से कुछ मिनट पहले रेलवे कर्मियों को सूचना मिली कि कोयल नदी पुल का पिलर सुरक्षित नहीं है। सूचना मिलते ही बिना समय गंवाए ट्रेन को पुल के पास रोक दिया गया।

पैदल पुल पार कर स्टेशन पहुंचे यात्री

ट्रेन रुकते ही यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। हालांकि रेलवे कर्मियों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से ट्रेन से उतारा गया। इसके बाद यात्री रेलवे ट्रैक के सहारे पैदल ही पुल पार कर स्टेशन पहुंचे। गनीमत रही कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

रूट पर रेल सेवा अस्थायी रूप से बंद

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई। सुरक्षा कारणों से इस रूट पर फिलहाल रेल परिचालन रोक दिया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी जांच पूरी होने और विशेषज्ञ टीम से हरी झंडी मिलने के बाद ही ट्रेन सेवा बहाल की जाएगी।

अवैध खनन पर उठे सवाल

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कोयल-शंख नदी में लगातार हो रहे अवैध खनन के कारण पुल के पिलर को नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि अवैध बालू और पत्थर खनन से नदी की धारा और आधार कमजोर हुआ, जिससे पिलर ट्रेन का भार सहने लायक नहीं रह गया।

फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। रेलवे और प्रशासनिक स्तर पर यह भी देखा जा रहा है कि अवैध खनन के खिलाफ आगे क्या ठोस कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की गंभीर स्थिति दोबारा न उत्पन्न हो।