Movie prime

झारखंड पुलिस एसोसिएशन चुनाव में देरी पर डीआईजी सख्त, 15 जनवरी तक प्रक्रिया पूरी करने का दिया आदेश

झारखंड पुलिस एसोसिएशन के चुनाव में एक साल से अधिक की देरी हो चुकी है। इस मामले में डीआईजी कार्मिक ने एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह को 15 जनवरी 2025 तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है। डीआईजी कार्मिक द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि 23 दिसंबर 2024 को प्रांतीय अध्यक्ष ने जानकारी दी थी कि जनवरी में बैठक आयोजित कर चुनाव की तारीख और स्थान तय किया जाएगा। लेकिन अब तक चुनाव नहीं हो सका है।

डीआईजी ने निर्देश दिया है कि 15 जनवरी तक सप्तम महाधिवेशन-सह-केंद्रीय पदाधिकारियों का चुनाव कर पुलिस मुख्यालय को सूचित किया जाए। अगर इस अवधि में चुनाव नहीं होता है, तो मुख्यालय अपनी ओर से तिथि निर्धारित करेगा और उस दिन चुनाव कराना अनिवार्य होगा।

प्रदेश संयोजक ने उठाया था मुद्दा
इससे पहले, 26 दिसंबर 2024 को पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक पंकज कुमार तिवारी ने डीजीपी को पत्र लिखकर चुनाव में हो रही देरी पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन का कार्यकाल समाप्त हुए एक साल से अधिक समय हो चुका है, लेकिन अब तक सप्तम महाधिवेशन और केंद्रीय पदाधिकारियों का चुनाव नहीं हो पाया है।