Movie prime

घाटशिला उपचुनाव को लेकर झारखंड पुलिस का सख्त निर्देश, सुरक्षा को लेकर बनी रणनीति

 
jn

Jharkhand Desk: आगामी 45-घाटशिला (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा उप-चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने को लेकर आज पुलिस मुख्यालय, रांची में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता झारखंड के पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) एवं राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी डॉ. माईकलराज एस. ने की.

घाटशिला

बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई, जिसमें ओडिशा और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए. चर्चा का मुख्य उद्देश्य अंतर्राज्यीय सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और चुनाव के दौरान किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना था.

jn

बैठक में निर्णय लिया गया कि सीमावर्ती इलाकों जैसे झारग्राम और पुरुलिया (प. बंगाल), तथा मयूरभंज (ओडिशा)  में मिरर चेक पोस्ट स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा, अवैध हथियार, शराब, मादक पदार्थों और धन के परिवहन को रोकने के लिए विशेष निगरानी की जाएगी. अंतर्राज्यीय अपराधियों, वांछितों और नक्सली गतिविधियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करने पर भी सहमति बनी. सभी राज्यों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने और आपराधिक गिरोहों पर सख्त कार्रवाई की योजना बनाई गई.

बैठक में झारखंड पुलिस की ओर से धनंजय कुमार सिंह और अश्विनी कुमार सिन्हा (पुलिस उप-महानिरीक्षक, चुनाव कोषांग) मौजूद रहे. वहीं, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चाईबासा, जमशेदपुर, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के पुलिस अधिकारी भी जुड़े. यह बैठक आगामी 11 नवंबर को होने वाले घाटशिला उप-चुनाव की तैयारियों का अहम हिस्सा रही, जिसमें अंतर्राज्यीय समन्वय और सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई.